हरियाणा सरकार के मंत्री अनिल विज ने प्रदर्शनकारी किसानों की मंशा को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि प्रदर्शनकारी का मकसद कुछ और है. उन्होंने कहा कि आप दिल्ली में बात क्यों करना चाहते हैं, दरअसल, किसान दिल्ली को दहलाना चाहते हैं. उन्होंने पूछा कि ये चंडीगढ़ में बात क्यों करते हैं. विज ने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा कि 10 सालों में कांग्रेस पार्टी ने किसानों के लिए क्या किया.
अनिल विज ने कहा, ‘एमएसपी पर रिपोर्ट 2004 में आई थी, जब कांग्रेस सत्ता में थी. उन्होंने 10 साल में कुछ क्यों नहीं किया? किसान दिल्ली जाकर सरकार के प्रतिनिधियों से बातचीत करना चाहते हैं लेकिन जब वे चंडीगढ़ आए तो किसान नेताओं ने उनसे बात करने से इनकार कर दिया.’ उन्होंने कहा कि मुझे हैरानी है कि पंजाब सरकार ने एक नोटिस जारी कर हमसे कहा है कि हम अपनी सीमा पर ड्रोन न भेजें, जब किसान अमृतसर से आगे बढ़ने लगे, तो उन्होंने उन्हें रोकने की कोशिश भी नहीं की. विज ने कहा कि इसका मतलब साफ है कि वे चाहते हैं कि किसान दिल्ली में आतंक फैलाएं. उन्होंने कहा कि हरियाणा में पथराव हो रहा है और इसमें हमारे एक डीएसपी और 25 अन्य पुलिस अधिकारी घायल हो गए हैं.
कमेंट