पंजाब के किसान संगठनों के आंदोलन की वजह से हरियाणा डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने शांति पूर्वक रूप से धरना प्रदर्शन करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि आंदोलन के चलते हरियाणा पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किए हैं और हमारे राज्य के 15 जिलों में धारा 144 लगाई गई है. इसके अलावा पुलिस और मिलेट्री फोर्स को भी तैनात किया गया है. बैरिकेड्स और डायवर्जन का इंतजाम किया गया है.
दो डीएसपी और 24 पुलिसकर्मी घायल, 550 करोड़ का नुकसान
पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने कहा कि प्रदर्शनकारियों की तरफ से जो हमले हुए उसमें दो डीएसपी और 24 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. और अब तक कुल 550 करोड़ का नुकसान हुआ है. हालांकि कुछ किसान भी जख्मी हुए हैं. डीजीपी ने अपील की कि प्रदर्शनकारी कानून का पालन करें. बैरिकेड्स तोड़ना, पुलिस पर पथराव करना गलत है. किसी तरह की गतिविधियां कानून के खिलाफ जाकर विरोध प्रदर्शन न करें. शांति पूर्वक धरना प्रदर्शन करें.
आगे उन्होंने कहा कि जो प्रदर्शनकारी जींद सहित 12 जिलों में एकत्रित हुए हैं, उनके द्वारा भारी पथराव भी किया गया और बैरिकेड्स को तोड़ने की भी कोशिश की गई. लेकिन, पुलिस और फोर्स ने इसको विफल कर दिया. साथ ही आंसू गैस और वॉटर कैनन का भी कम उपयोग करते हुए स्थिति को नियंत्रण में रखा. इसके लिए 64 कंपनियां पैरामिलेट्री फोर्स की और 50 कंपनियां हरियाणा पुलिस को तैनात किया गया.
कमेंट