चंडीगढ़: चंडीगढ़ में किसान संगठनों और सरकार के बीच शुक्रवार (15 फरवरी) को हुई तीसरे दौर की बैठक बेनतीजा रही. बीती रात 1.30 बजे तक चली इस बैठक में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा और गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय शामिल रहे. वहीं इस बैठक में किसान संगठन के नेताओं के अलावा पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी शामिल हुए.
बैठक में सकारात्मक चर्चा तो हुई, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकल सका. अब अगली बैठक रविवार (18 फरवरी) को होगी. इस बीच संयुक्त किसान मोर्चा ने आज यानी कि 16 फरवरी को भारत बंद का आह्वान किया है. ट्रक और ट्रेड यूनियन भी किसानों के भारत बंद में शामिल हैं. दिल्ली से लेकर पंजाब, हरियाणा और यूपी पर अलर्ट जारी कर दिया गया है.
कमेंट