पीएम नरेंद्र मोदी ने आज शुक्रवार को हरियाणा के रेवाड़ी में 9750 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया. साथ ही गुरुग्राम मेट्रो रेल परियोजना और एम्स रेवाड़ी की आधारशिला रखी. मोदी ने रेवाड़ी में रोहतक-महम-हांसी के बीच नई ट्रेन सेवा को भी हरी झंडी दिखाई.
पीएम ने रेवाड़ी में कहा कि विकसित भारत बनाने के लिए हरियाणा का विकसित होना बहुत जरूरी है. हरियाणा विकसित राज्य तभी बनेगा, जब यहां आधुनिक सड़कें, रेलवे का आधुनिक नेटवर्क और बड़े और अच्छे अस्पताल होंगे.
#WATCH | Haryana: Prime Minister Narendra Modi addresses a public event in Rewari, he says "…Just a short while ago, I got the opportunity to hand over development projects worth Rs 10,000 crores to Haryana including Rewari AIIMS, new Rail line and metro line and a museum…The… pic.twitter.com/j8H3OgGNEl
— ANI (@ANI) February 16, 2024
मोदी ने आगे कहा कि मैं जब भी रेवाड़ी आता हूं तो पुरानी यादें ताजा हो जाती हैं. मुझे पता है कि रेवाड़ी के लोग मोदी को बहुत ज्यादा प्यार करते हैं. 2013 में जब भाजपा ने मुझे पीएम के उम्मीदवार के रूप में घोषित किया था तब मेरा पहला कार्यक्रम रेवाड़ी में ही हुआ था. उस समय रेवाड़ी ने 272 पार का आशीर्वाद दिया था, जो सिद्धी बन गया था. अब मैं फिर से रेवाड़ी आया हूं तो लोग कह रहें हैं अबकी बार एनडीए सरकार 400 के पार.
पीएम मोदी ने कहा कि जनता जनार्दन कह रही है जिसने 370 हटाया उस भाजपा का टीका 370 सीटों से होगा. देश और दुनिया में ‘मोदी की गारंटी’ की बहुत चर्चा है, रेवाड़ी तो मोदी की गारंटी का सबसे पहला साक्ष है. देश की इच्छा थी कि दुनिया में भारत की साख बढ़े, वो हमने कर दिखाया. देश की इच्छा थी कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो, आज पूरा देश राम मंदिर में विराजे रामलला के दर्शन कर रहा है.
#WATCH रेवाड़ी, हरियाणा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "लोगों ने एक और संकल्प लिया है और जनता जनार्दन कह रही है जिसने 370 हटाया उस भाजपा का टीका 370 सीटों से होगा।" pic.twitter.com/fPMN7RGST7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 16, 2024
इस कार्यक्रम के दौरान हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर और केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह भी मौजूद रहे. खट्टर ने कहा कि आज का अवसर और भी ज्यादा व्यवहारिक है. 2013 में जब पीएम मोदी प्रधानमंत्री नहीं बने थे और देश आपको प्रधानमंत्री के रूप में देख रहा था, उस यात्रा का श्री गणेश आपने रेवाड़ी से किया गया था. आज वही रेवाड़ी की धरती है जहां लोगों की इक्षा थी कि यहां एक AIIMS खुले. इस AIIMS से केवल दक्षिण हरियाणा के लोगों को ही नहीं बल्कि राजस्थान के लोगों को भी बहुत बड़ा लाभ मिलने वाला है.
कमेंट