दिल्ली शराब घोटाले में दिल्ली की केजरीवाल सरकार घिरी है. पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और आप सांसद संजय सिंह इस मामले में जेल में बंद हैं. इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) सीएम अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए 6 समन भेज चुकी है. अब तक ईडी द्वारा जारी किए गए समनों का जवाब क्यों नहीं दिया, इस पर जवाब देने के लिए अरविंद केजरीवाल आज वर्चुअली कोर्ट में पेश हुए. सीएम केजरीवाल ने कोर्ट को बताया कि विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव पर चर्चा और चालू बजट सत्र के कारण वे आज अदालत में शारीरिक रूप से उपस्थित नहीं हो सके. उन्होंने कहा कि मैं अगली पेशी में स्वयं उपस्थित रहूंगा. वहीं अदालत ने उनको 16 मार्च को व्यक्तिगत तौर पर पेश होने का आदेश दिया है.
दरअसल, अरविंद केजरीवाल ने आज फिजिकली पेशी से छूट के लिए अर्जी दी गई थी. उनके वकील ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पेशी की इजाजत मांगी थी.
बता दें कि दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में ईडी अरविंद केजरीवाल को अब तक पांच समन भेजकर पूछताछ के लिए तलब कर चुकी है, लेकिन वह एक बार भी ईडी ऑफिस नहीं पहुंचे. अब ईडी ने उनको छठा समन भी भेजा है.
कमेंट