पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर किसानों के प्रदर्शन के बीच शंभू बॉर्डर पर तैनात एक पुलिसकर्मी की जान चली गई है. पुलिसकर्मी की पहचान हरियाणा पुलिस के सब-इंस्पेक्टर हीरालाल के रूप में हुई है. समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया है कि हीरालाल 52 वर्ष के थे और किसानों के प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए उनकी तैनाती शंभू बॉर्डर पर की गई थी. शंभू बॉर्डर पंजाब के पटियाला में स्थित है. सब-इंस्पेक्टर हीरालाल हरियाणा के हिस्से वाले बॉर्डर में तैनात थे.
एएनआई के अनुसार, ड्यूटी के दौरान सब-इंस्पेक्टर हीरालाल की तबीयत अचानक बिगड़ गई. इसके बाद उन्हें तुरंत अंबाला सिविल अस्पताल ले जाया गया. यहां पर डॉक्टरों ने पुलिसकर्मी की जान बचाने का बहुत कोशिश की, लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिल पाई. इलाज के दौरान ही सब-इंस्पेक्टर हीरालाल की मौत हो गई. हीरालाल लंबे समय से हरियाणा पुलिस को अपनी सेवाएं दे रहे थे. हाल ही में किसानों के ‘दिल्ली मार्च’ की घोषणा के दौरान उन्हें शंभू बॉर्डर पर तैनात किया गया था.
Ambala, Haryana: Sub-Inspector Hiralal posted at the Shambhu Border due to the farmers' movement, passes away. He was 52 years old. According to reports, Sub-Inspector Lal's health suddenly deteriorated while on duty. He was immediately taken to Ambala Civil Hospital, but despite… pic.twitter.com/XMpxhzaGX2
— ANI (@ANI) February 17, 2024
हरियाणा डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने सब-इंस्पेक्टर की मौत पर दुख जताते हुए कहा, ‘सब-इंस्पेक्टर हीरालाल ने पूरी ईमानदारी और कर्मठता के साथ अपनी ड्यूटी निभाई है. उनकी मौत पुलिस फोर्स के लिए बड़ी क्षति है.’ यहां गौर करने वाली बात ये है कि हीरालाल की मौत ऐसे समय पर हुई है, जब शुक्रवार (17 फरवरी) को ही शंभू बॉर्डर पर एक बुजुर्ग किसान की भी मौत हो गई थी. बताया गया कि किसान की मौत की वजह हार्ट अटैक थी और वह गुरुदासपुर से प्रदर्शन के लिए आए थे.
कमेंट