मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी को लेकर बड़ी खबर आई है. पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ ने कांग्रेस पार्टी का नाम अपने एक्स के बायों से हटा दिया है.
माना जा रहा है कि लगाया जा रहा है कि नकुलनाथ कांग्रेस का दामन छोड़ सकते हैं. हालांकि ये अभी तक आधिकारिक तौर पर साफ नहीं हो सकी है और ना ही ये जानकारी मिल सकी है कि नकुलनाथ अगर कांग्रेस पार्टी छोड़ते हैं तो वो किस पार्टी में शामिल होंगे.
बता दें कि कमलनाथ ने एक हफ्ते पहले दिल्ली में सोनिया गांधी से मुलाकात की थी. कमलनाथ ने सोनिया गांधी से खुद के लिए राज्यसभा टिकट की मांग की थी. लेकिन कांग्रेस ने कमलनाथ को राज्यसभा का उम्मीदवार न बनाकर अशोक सिंह को टिकट दे दी. जिसके बाद कमलनाथ ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर प्रतिक्रिया दी और अशोक सिंह को शुभकामनाएं दी. लेकिन तब से खबरें आ रही थीं कि कमलनाथ कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में जा सकते हैं.
कमेंट