लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को जोर का झटका लग सकता है. मध्य प्रदेश में कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ अपने बेटे नकुलनाथ के साथ बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. इतना ही नहीं इनके साथ कांग्रेस के लगभग एक दर्जन विधायक और पूर्व विधायक भी बीजेपी की सदस्यता ले सकते हैं. इस बीच कमलनाथ अपने बेटे नकुल के साथ दिल्ली पहुंच गए हैं.
वहीं पत्रकारों ने कमलनाथ से जब बीजेपी में शामिल होने को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने इस बात से इनकार नहीं किया कि वे बीजेपी में शामिल हो सकते हैं बल्कि उन्होंने कहा कि अगर कुछ ऐसा होगा तो आप लोगों को सबसे पहले सूचित करूंगा.
मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार कमलनाथ जल्द ही बीजेपी के बड़े नेताओं संग बैठक कर सकते हैं और बीजेपी अधिवेशन के तुरंत बाद बीजेपी के एक बड़े चेहरे के हाथों ये सभी बीजेपी की सदस्यता ले सकते हैं. वहीं, इस बीच कांग्रेस समर्थक पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने सोशल मीडिया प्रोफाइल से कांग्रेस का लोगो हटा लिया है. सज्जन सिंह वर्मा की गिनती कमलनाथ के सबसे कट्टर समर्थकों में होती है.
बता दें कि कमलनाथ मध्य प्रदेश में लोकप्रिय नेता है और आम लोगों में पकड़ अच्छी है. वे छिंदवाड़ा से 9 बार लोकसभा का चुनाव जीते हैं, पिछले दो बार से छिंदवाड़ा से विधायक हैं, उनके बेटे नकुलनाथ इस समय छिंदवाड़ा से सांसद हैं. कमलनाथ दिसंबर 2018 और मार्च 2020 के बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री भी रहे हैं. वे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भी रहे हैं.
दरअसल, कमलनाथ ने एक हफ्ते पहले दिल्ली में सोनिया गांधी से मुलाकात की थी. कमलनाथ ने सोनिया गांधी से खुद के लिए राज्यसभा टिकट की मांग की थी. लेकिन कांग्रेस ने कमलनाथ को राज्यसभा का उम्मीदवार न बनाकर अशोक सिंह को टिकट दे दी. जिसके बाद कमलनाथ ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर प्रतिक्रिया दी और अशोक सिंह को शुभकामनाएं दी. लेकिन तब से खबरें आ रही थीं कि कमलनाथ कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में जा सकते हैं.
कमेंट