पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में टीएमसी नेताओं द्वारा महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न के आरोपों के बीच बड़ा एक्शन लिया गया है. पुलिस ने संदेशखाली कांड में गैंग रेप की धारा भी जोड़ दी है. मामले में आरोपी उत्तम सरदार और शिवप्रसाद (शिबू) हाजरा के खिलाफ गैंगरेप की धाराएं लगाई गई हैं. इसी कड़ी में उत्तम सरकार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दूसरी ओर, शिवप्रसाद को भी शनिवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस सूत्रों के अनुसार एक महिला ने पुलिस को गुप्त बयान दिया है. उसकी शिकायत के आधार पर उत्तम और शिबू के खिलाफ मामले में सामूहिक दुष्कर्म की धारा जोड़ी गई. शनिवार (17 फरवरी) को उत्तम सरदार को बशीरहाट सब-डिविजनल कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने उसे 10 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.
आपको बता दें कि टीएमसी नेता शाहजहां शेख के सहयोगियों उत्तम सरकार और शिवप्रसाद के खिलाफ महिलाओं ने यौन उत्पीड़ने का आरोप लगाया था. स्थानीय महिलाओं ने टीएमसी नेताओं के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन किया था और इन नेताओं के घरों में आग लगा दी थी. महिलाओं के प्रदर्शन के बाद प्रशासन एक्शन में आया और इन नेताओं को गिरफ्तार किया.
मामले में सरकारी वकील अरुण पाल ने जानकारी देते हुए कहा कि दो धाराएं जोड़ी गई हैं. 376 (D)और 307 सामूहिक बलात्कार और हत्या के प्रयास की धारा जोड़ी गई है. यह धारा सामूहिक दुष्कर्म के आरोप के कारण जोड़ी गई थी. अब पूरे मामले की जांच करायी जायेगी.
कमेंट