दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अधिवेशन का आज दूसरा दिन है. इस अधिवेशन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अधिवेशन को संबोधित कर कार्यकर्ताओं में जान फूंकी. साथ ही साथ इस आयोजन के लिए उन्होंने सभी को बधाई दी. इस दौरान पीएम ने अपने कार्यकाल में हुई सफलताओं को गिनाते हुए नए टारगेट सेट किए.
पीएम मोदी ने कहा कि आज 18 फरवरी है और इस कालखंड में जो युवा 18 वर्ष के पड़ाव पर पहुंचें हैं, वो देश की 18वीं लोकसभा का चुनाव करने वाले हैं. अगले 100 दिन हम सबको जुट जाना है. प्रतेक नए वोटर, हर लाभार्थी, हर वर्ग, समाज, पंथ, परंपरा सबके पास पहुंचना है. उन्होंने आगे कहा कि शनिवार को राज्य संगठनों की रिपोर्ट से बेहद प्रभावित हुआ हूं. बीजेपी कार्यकर्ता सत्ता में रहने के बावजूद इतना काम करते हैं और ये काम भारत मां के लिए करते हैं.
पीएम ने कहा कि पिछले 10 साल में जो सफलता और गति पाई है वो अभूतपूर्व है. दुनिया इसको बोल रही है. अब देश विराट संकल्प और विराट सपने देश देखेगा. संकल्प है भारत को विकसित बनाना, जिसमें अगले पांच साल महत्वपूर्ण हैं. मोदी ने कहा कि हमें सबका विश्वास हासिल करना है. जब सबका प्रयास होगा, तो देश की सेवा के लिए सबसे ज्यादा सीटें भी BJP को ही मिलेंगी. अधिवेशन के इन दो दिनों में जो चर्चा और विचार-विमर्श हुआ है, ये देश के उज्ज्वल भविष्य के लिए हमारे संकल्प को दृढ़ करने वाली बातें हैं.
पीएम ने कहा कि सारे लक्ष्यों को पूरा करने के लिए बीजेपी सरकार की जोरदार वापसी जरूरी है. विपक्ष के नेता भी एनडीए 400 पार के नारे लगा रहे हैं. इसके लिए बीजेपी को 370 का माइलस्टोन पार करना होगा.
उन्होंने कहा कि जो दस साल में किया वो एक पडाव है. अभी देश के लिए बहुत कुछ हासिल करने के सपने और निर्णय बाकी हैं, जिसको किसी ने नहीं पूछा हमने उसको पूछा है और पूजा है. मैं पहला पीएम हूं जिसने लालकिले से शौचालय की बात की, महिलाओं के लिए इस्तेमाल शब्दों पर बात की और विश्वकर्मा योजना चलाई है. अयोध्या में 5 सदियों का इंतजार खत्म किया गया, जम्मू-कश्मीर को आर्टिकल 370 से मुक्ति दिलाई, OROP दिया, लोकसभा/विधानसभा में महिला आरक्षण दिया. पीएम मोदी ने कहा कि तीसरे टर्म में भारत को तीसरी सबसे बड़ा आर्थिक ताकत बनाने का संकल्प लिया है, ये मोदी की गारंटी है.
पीएम मोदी ने कहा कि आने वाले समय में हमारी माताओं-बहनों-बेटियों के लिए अनेक अवसर आने वाले हैं. मिशन शक्ति से देश में नारीशक्ति की सुरक्षा और सशक्तिकरण का संपूर्ण इकोसिस्टम बनेगा. 15 हजार महिला SHG को ड्रोन मिलेंगे. अब ड्रोन दीदी खेती में वैज्ञानिकता और आधुनिकता लाएंगी. अब देश में 3 करोड़ महिलाएं को लखपति दीदी बनाई जाएगा. जो काम सदियों से लटके थे, हमने उनका समाधान करने का साहस करके दिखाया है.
कमेंट