नई दिल्ली: पीएम मोदी आज सोमवार को उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं. यहां उन्होंने भगवान श्री विष्णु के दसवें अवतार श्री कल्कि भगवान के भव्य धाम की आधारशिला रखी. महाकाल उज्जैन से आए पंडितों ने स्वस्ति वाचन, मंत्रोच्चार किया . पीएम मोदी ने गर्भ गृह में प्रवेश कर अनुष्ठान को छह मिनट में पूर्ण किया. मोदी शिलान्यास स्थल पर पूजा के दौरान आचार्य प्रमोद कृष्णम मौजूद रहे. यहां हेलीपैड पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहें.
भूमि पूजन अनुष्ठान खत्म होने के बाद पीएम मोदी मंच पर पहुंचे, तो श्री कल्कि धाम मंदिर निर्माण ट्रस्ट के अध्यक्ष आचार्य प्रमोद कृष्णम और स्वामी अवधेशानंद गिरि ने अंगवस्त्र ओढ़ाकर उनका स्वागत किया.
बता दें कि श्री कल्कि धाम निर्माण ट्रस्ट बनवा रहा है, जिसके अध्यक्ष आचार्य प्रमोद कृष्णम हैं. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देशभर से 11000 से अधिक साधु-संत संभल पहुंचे हैं. कई धार्मिक नेता और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मंदिर के शिलान्यास समारोह में मौजूद हैं. श्री कल्कि धाम मंदिर परिसर 5 एकड़ में बनाया जा रहा है. ये मंदिर 5 साल में बनकर तैयार हो जाएगा. इस मंदिर का निर्माण भी बंसी पहाड़पुर के गुलाबी पत्थरों से होगा.
बताई सरकार की उपलब्धियां
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल्कि धाम में मंदिर का शिलान्यास करने के बाद जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने सरकार की उपलब्धियों को बताया. जिनमें 4 करोड़ लोगों को घर, 40 करोड़ परिवारों को बिजली कनेक्शन, 10 करोड़ पानी के कनेक्शन, 10 करोड़ किसानों को किसान सम्मान निधि, आयुष्मान कार्ड, 80 करोड़ को राशन शामिल हैं.
कमेंट