टीएमसी नेता और पूर्व सांसद महुआ मोइत्रा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. सीबीआई के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय आज महुआ मोइत्रा से कैश फॉर क्वेरी मामले में पूछताछ करेगी. बता दें कि ईडी ने 19 फरवरी को उन्हें पेश होने के लिए समन जारी किया था.
जानकारी के अनुसार, ईडी ने विदेशी मुद्रा उल्लंघन मामले में अनियमितताओं के संबंध में तृणमूल कांग्रेस नेता महुआ मोइत्रा को पूछताछ के लिए बुलाया है. एजेंसी विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम, 1999 के प्रावधानों के अंतर्गत मोइत्रा का बयान दर्ज कर सकती है. जानकारी के अनुसार, मोइत्रा को कुछ विदेशी निवेशों से संबंधित दस्तावेजों के साथ दिल्ली में एजेंसी के मुख्यालय के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया है.
आपको बता दें कि सीबीआई द्वारा भी टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा के खिलाफ जांच की जा रही है. यह केंद्रिय एजेंसी लोकपाल के निर्देश पर मोइत्रा के खिलाफ आरोपों की प्रारंभिक जांच कर रही है. गौरतलब है कि बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने महुआ मोइत्रा पर अदाणी समूह और पीएम मोदी को निशाना बनाने के लिए व्यवसायी दर्शन हीरानंदानी के कहने पर उपहार के बदले लोकसभा में सवाल पूछने का आरोप लगाया था.
कमेंट