चंडीगढ़: पंजाब में एक और आंदोलकारी किसान की मौत हो गई. यह किसान पटियाला में पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के आवास के बाहर धरने पर बैठा था.
जानकारी के अनुसार पटियाला के नजदीकी गांव के रहने वाले किसान नरिंदर पाल सिंह बीकेयू उग्राहां का कार्यकर्ता था. अपनी मांगों को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के आवास के बाहर धरने बैठे किसानों के साथ नरिंदर पाल सिंह भी बैठा था. रविवार की देररात नरिंदर पाल की तबियत बिगड़ने पर उसे अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
सोमवार को मृतक के परिजनों ने डाक्टरों से हुई बातचीत के आधार पर बताया कि नरिंदर पाल की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है. नरिंदर के परिवार में तीन बच्चे दो बेटियां व एक बेटा है. एक बड़ी बेटी की दो साल पहले शादी हुई है जबकि उससे छोटी बेटी बीस साल की है और बेटा 17 साल का है. यह दोनों बच्चे अभी पढ़ाई कर रहे हैं। डाॅक्टरों ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट