राजस्थान में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय सोमवार (19 फरवरी) को बीजेपी में शामिल हो गये. पार्टी के राजस्थान प्रभारी अरुण सिंह राज्य इकाई प्रमुख सीपी जोशी समेत अन्य नेताओं ने महेंद्रजीत सिंह मालवीय का पार्टी में स्वागत किया. उन्होंने राज्य और केंद्र में भाजपा सरकार का जिक्र करते हुए कहा कि राजस्थान में डबल इंजन की सरकार है और वो अपने राज्य के विकास के लिए भाजपा में शामिल हुए हैं.
पार्टी कार्यालय में एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन से पहले उन्होंने कहा कि विकास का मुद्दा बड़ा है. यहां डबल इंजन की सरकार है. राज्य और देश बदल रहा है और ये सभी देख रहे हैं. बता दें कि 2023 के में हुए विधानसभा चुनावों में बीजेपी राजस्थान की सत्ता में आई. भाजपा ने 115 सीटें अपने नाम की, जबकि कांग्रेस, जिसने 2018 से पांच साल राज्य की सत्ता चलाई, वो 70 सीटों पर ही टिकी रही.
कमेंट