आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर समाजवादी पार्टी ने कमर कस ली है. सपा ने उत्तर प्रदेश की 11 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. पार्टी ने अपनी लिस्ट में गाजीपुर से भी उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. पार्टी ने गाजीपुर से बसपा सांसद अफजाल अंसारी को उम्मीदवार का बनाया है.
इसके अलावा मुजफ्फरनगर से हरेंद्र मलिक, आंवला से नीरज मौर्य, हरदोई से ऊषा वर्मा, मिश्रिख से रामपाल राजवंशी, शाहजहांपुर से राजेश कश्यप, प्रतापगढ़ से एसपी सिंह पटेल, बहराइज से रमेश गौतम, गोंडा से श्रेया वर्मा और चंदौली से वीरेंद्र सिंह को उम्मीदवार बनाने का ऐलान किया है. सपा इससे पहले 16 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की थी.
सपा ने ये सूची तब जारी की है जब सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने राहुल गांधी की अगुवाई वाली भारत जोड़ो न्याया यात्र में शामिल होने के सवाल पर कहा था कि पहले सीट शेयरिंग फाइनल हो जाए. इस लिस्ट से ये तय हो गया है कि अब जयंत चौधरी की अगुवाई वाली राष्ट्रीय लोकदल, सपा के साथ गठबंधन में नहीं है.
कमेंट