राम मंदिर बन कर तैयार हो गया है लेकिन इस पर सियासत अभी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. आए दिन विवादास्पद बयान सामने आ रहे हैं. इस बार कर्नाटक कांग्रेस के नेता ने एक विवादास्पद बयान दिया है. जिसका भाजपा नेता ने करारा जवाब दिया है.
दरअसल, कर्नाटक के श्रम मंत्री संतोष लाड ने सोमवार को राम मंदिर के निर्माण पर सवाल उठाते हुए कहा कि मंदिर बनाने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने जिस स्थान पर बनाने के आदेश दिए थे उस स्थान पर मंदिर का निर्माण नहीं हुआ है. लाड ने आगे कहा कि मंदिर का निर्माण राजनीतिक उद्देश्यों से प्रेरित था. उन्होंने कहा “राम मंदिर के निर्माण से गरीबी नहीं मिटेगी. इसका निर्माण उनके (भाजपा) राजनीतिक लाभ के लिए किया गया था.
कांग्रेस नेता के बयानों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा, “जिस स्थान पर राम मंदिर बनाया गया है, वह वही स्थान है जहां 500 वर्ष पहले राम लला (गर्भगृह) थे. यह सब पता लगाने के लिए संतोष लाड का जन्म 500 साल पहले नहीं हुआ था.” बोम्मई ने कहा कि राज्य में उन्हें(संतोष लाड) काम करने के लिए बहुत सारी चीजें हैं, उन्हें उस पर ध्यान देना चाहिए.
इसके अलावा संतोष लाड के बयान की निंदा करते हुए कर्नाटक के पूर्व उपमुख्यमंत्री सीएन अश्वथनारायण ने कहा,”संतोष लाड को राम मंदिर का इतिहास पता होना चाहिए, लोगों ने मंदिर बनने का कई वर्षो तक इंतजार किया और लोग खुश हैं. संतोष लाड को राजनीति पर बोलने के बजाय वास्तविकता बोलनी चाहिए. मैं उनके बयान की कड़ी निंदा करता हूं.”
कमेंट