लोकसभा चुनाव के लिए राजनीतिक पार्टियों की तैयारियां जोरों से चल रही हैं. पार्टियों में वार-पलटवार भी जारी है. इस बीच अमेठी सांसद स्मृति ईरानी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जोरदार निशाना साधा है. ईरानी ने कहा कि जिसे खुद सहारे की जरूरत है वो दूसरों का सहारा कैसे बनेगा.
उन्होंने कहा कि यूपी के मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री ने 2014 में अमेठी में बदलाव लाने का वादा किया था. लोग अमेठी को सत्ता का केंद्र मानते थे. आज जब राहुल गांधी अमेठी आये तो लोगों का सहयोग उन्हें (राहुल गाधी) नहीं मिला. आज अमेठी आक्रोशित है. यहां का नागरिक व्यथित हुआ है. यहां के पूर्व सांसद ने राम लला का निमंत्रण ठुकरा दिया था.
ईरानी ने कहा कि रायबरेली की सीट भी इस परिवार ने छोड़ दी, जो छोड़ गए और छूट गए वो तब नजर आते हैं जब चुनाव होता है. राहुल गांधी का सूनी सड़कों से अमेठी में स्वागत किया गया. अमेठी में कांग्रेस के कार्यकर्ता खुद न्याय यात्रा में शामिल नहीं हुए, जिसे खुद सहारे की जरूरत है वो दूसरो का सहारा कैसे बनेगा. ईरानी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि अमेठी की जनता ने आज यह साबित कर दिया कि वह किसके साथ है. प्रतापगढ़ और सुल्तानपुर से उन्हें लोग लाने पड़ रहे हैं.
बता दें, 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले अमेठी में सियासी पारा एक बार फिर हाई हो गया है. एक तरफ जहां अमेठी के पूर्व सांसद राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा लेकर लंबे समय बाद अमेठी पहुंचे हैं. तो वहीं केंद्रीय मंत्री और सांसद स्मृति ईरानी भी सोमवार से चार दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी में मौजूद हैं.
कमेंट