सोमवार (19 जनवरी) को मराठा साम्राज्य के संस्थापक छत्रपति शिवाजी महाराज की 394वीं जयंती मनाई गई. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी ने बताया कि महाराष्ट्र में शिवाजी से जुड़े आठ किलों के नाम की सूची यूनेस्को की मान्यता के लिए संयुक्त राष्ट्र को भेजी गई है.
किशन रेड्डी ने हैदराबाद में एक कार्यक्रम में बताया कि छत्रपति शिवाजी महाराज से जुड़े आठ किलों के नाम भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय की ओर से संयुक्त राष्ट्र को यूनेस्को की मान्यता के लिए भेजे गए हैं. बता दें कि इसी साल जनवरी में सरकार ने 2024-25 की यूनेस्को की विश्व विरासत सूची के लिए ‘भारत में मराठा सैन्य भूक्षेत्र’ के नामांकन की घोषणा की थी.
इसमें महाराष्ट्र के कुल 390 किलों में से 12 किलों को नामित किया गया है जिसमें सालहर किला, शिवनेरी किला, खानडेरी किला, रायगढ़, लोहगढ़, राजगढ़, प्रतापगढ़, पनहाला फोर्ट, विजय दुर्ग, सुवर्णदुर्ग और सिंधुगढ़ के अलावा, तमिलनाडु का गिंजी फोर्ट शामिल हैं. 17वीं और 19वीं शताब्दी में विकसित इन किलों की खूबसूरती मराठा शासन में फलीफूली थी. हालांकि नामित 12 किलों में से केवल आठ ही शिवाजी महाराज के नाम पर हैं.
कमेंट