नई दिल्ली: पहाड़ों पर हो रही बारिश और गिर रही बर्फ का असर आखिरकार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में देखा गया. दिल्ली-एनसीआर रात को कई बार बारिश से भीगी. भारत मौसम विज्ञान विभाग का कहना है कि 21 फरवरी को भी दिल्ली के साथ पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम वर्षा संभव है. 22 फरवरी को पूर्वी उत्तर प्रदेश और उत्तरी मध्य प्रदेश में बारिश हो सकती है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पश्चिम हिमालयी क्षेत्र में कम दबाव का क्षेत्र बना है. अरब सागर से नमी लेकर पछुआ हवाएं चल रही हैं. इन दोनों के प्रभाव से ही पहाड़ी प्रदेशों के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश हो रही है. इसके प्रभाव से अगले दो दिन कुछ इलाकों में हल्की तो कुछ में तेज बारिश हो सकती है. पहाड़ों पर हिमपात भी होगा. कुछ इलाकों में बिजली गिर सकती है. कहीं-कहीं गरज के साथ बूंदाबादी भी होने की संभावना है.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट