गाजियाबाद: शालीमार गार्डन पुलिस ने छापा मारकर मंगलवार को एक सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है. पुलिस ने मौके से एक रूसी महिला समेत तीन महिलाओं व चार पुरुषों को गिरफ्तार किया है.
एसीपी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने शालीमार गार्डन एक्सटेंशन में छापा मारा और वहां पर तीन महिलाओं समेत चार पुरूष आपत्तिजनक हालत में पाए गए. पुलिस ने मौके पर सबको गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस का कहना है कि ये महिलाएं शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र में देह व्यापार करके लोगों से पैसे एंठने का काम करती थी. रूसी महिला से पुलिस व खुफिया विभाग के लोग लगातार पूछताछ कर रहे हैं. पुलिस ने उसके पासपोर्ट व अन्य कागजातों की जांच की तो उसका एक्सपायर पाया गया. पुलिस का कहना है कि रूसी महिला साल 2019 में भारत आई थी. जो भारत में रहकर देह व्यापार करती थी.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट