अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने बेबी बॉय का स्वागत किया अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने एक बच्चे का स्वागत किया है. पिछले कई दिनों से ऐसी चर्चाएं चल रही थीं कि विराट-अनुष्का जल्द ही दूसरे बच्चे का स्वागत करेंगे. आखिरकार आज एक्ट्रेस ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर करते हुए दूसरी बार मां बनने की प्यारी खबर अपने फैंस के साथ शेयर की है.
अनुष्का शर्मा ने 15 फरवरी को एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया. इस बात की जानकारी एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए दी है. साथ ही इस पोस्ट में उन्होंने बच्चे का नाम भी बताया है. पोस्ट शेयर करते हुए विराट-अनुष्का ने लिखा, “हमें यह घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है कि हमने 15 फरवरी 2024 को अपने दूसरे बच्चे, वामिका के छोटे भाई ”अके” का स्वागत किया है. कृपया.” हमारी निजता का सम्मान करें. प्यार और आभार”. अनुष्का-विराट ने अपने बेटे का नाम ”अकाय” रखा है.
अनुष्का-विराट की पोस्ट पर नेटिजन्स ने शुभकामनाओं की बौछार कर दी. नेटिजन्स के साथ-साथ क्रिकेटरों और बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने भी कमेंट कर उन्हें शुभकामनाएं दी हैं. दूसरी प्रेग्नेंसी को लेकर विराट-अनुष्का ने इसे राज रखा था. अनुष्का के दूसरी बार प्रेग्नेंट होने की पहली खबर सितंबर 2023 में सामने आई थी. एक्ट्रेस का बेबी बंप भी नजर आया. लेकिन फिर भी विराट-अनुष्का ने इस बात को राज रखा. आखिरकार उन्होंने आज एक खास पोस्ट शेयर कर अपने फैंस को खुशखबरी दी है.
बता दें कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा 11 दिसंबर 2017 को शादी के बंधन में बंधे. उनका विवाह समारोह इटली के टस्कनी में आयोजित किया गया था. उन्होंने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में शादी की. अनुष्का ने शादी के तीन साल बाद 11 जनवरी 2021 को वामिका को जन्म दिया. अब विरुष्का ने अपने दूसरे बच्चे का भी स्वागत किया है.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट