किसान संगठन और सरकार के बीच हुई चौथे दौर की वार्ता के बाद अभी तक कोई बात नहीं बन पाई. किसान नेताओं ने एमएसपी पर सरकार के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है. इसी कड़ी में किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने किसान संगठनों से शांति बनाए रखने की अपील की है. अर्जुन मुंडा ने कहा कि हमें बातचीत करके इसका कोई हल निकालना है. शांतिपूर्ण वातावरण में बातचीत जारी रखते हुए हमें आगे बढ़ना चाहिए. देश के सभी लोग शांति चाहते हैं. ऐसे विषयों पर हमें गंभीरता से सोच-विचार करनी चाहिए. सभी को मिलकर इसका समाधान निकालने की दिशा में काम करना चाहिए.
सरकार चौथे दौर के बाद पांचवें दौर में सभी मुद्दे जैसे की MSP की माँग, crop diversification, पराली का विषय, FIR पर बातचीत के लिए तैयार है।मैं दोबारा किसान नेताओं को चर्चा के लिए आमंत्रित करता हूँ। हमें शांति बनाये रखना जरूरी है।@AHindinews@DDNewsHindi@DDKisanChannel
— Arjun Munda (@MundaArjun) February 21, 2024
आगे उन्होंने कहा कि किसानों से कुछ प्रस्ताव पर हमारी बातचीत हुई, लेकिन कोई सहमती नहीं हो पाई. हमारी वार्ता जारी रहनी चाहिए. वार्ता ही एकमात्र जरिया है, जिससे हम कोई हल निकाल सकते हैं. उन्होंने सभी से अपील की है कि संयम रखते हुए वार्ता के साथ ही समाधान निकालें. एमएसपी पर सरकार के प्रस्ताव को किसानों द्वारा रद्द किए जाने का जिक्र करते हुए मुंडा ने कहा कि वे अच्छी सुझाव का स्वागत करते हैं.
बता दें कि एमएसपी पर फसल खरीदने का प्रस्ताव लाए जाने के बाद किसानों ने सोमवार शाम को इसे खारिज कर दिया था. किसानों ने इस प्रस्ताव पर कहा कि इस प्रस्ताव में उनके लिए कुछ नहीं है. किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार किसानों को दिल्ली नहीं आने देना चाहती, और किसानों को मार्च निकालने की अनुमति देनी चाहिए.
कमेंट