जन विश्वास यात्रा के तहत सिवान पहुंचे तेजस्वी यादव की रैली में शार्प शूटर मोहम्मद कैफ उर्फ बंटी के दिखने से राजनीतिक बखेड़ा खड़ा हो गया है.
दरअसल, नेता प्रतिपक्ष और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव जन विश्वास यात्रा के तहत गुरुवार को सिवान के टड़वा पहुंचे हुए थे. रैली के दौरान मंच पर शार्प शूटर और पत्रकार हत्याकांड का आरोपी रहे कैफ को देखा गया. इसके अलावा, उसकी तेजस्वी के साथ अतिथि भवन में बातचीत की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.
पत्रकार राजदेव रंजन की हत्याकांड में कैफ को पुलिस द्वारा अप्राथमिक अभियुक्त बनाया गया था. पूछताछ के बाद CBI ने उसे जेल भेज दिया था. जांच के क्रम में उसे केस से क्लीन चीट दी गई थी.
शार्प शूटर कैफ के तेजस्वी यादव के साथ मंच पर दिखने पर बीजेपी ने आरजेडी पर हमला बोला है. बिहार बीजेपी ने एक्स पर ट्वीट कर तेजस्वी यादव से पूछा कि तेजस्वी यादव जन विश्वास यात्रा निकाल रहे हैं या अपराधी विश्वास? बिहार बीजेपी ने लिखा कि तेजस्वी वोटबैंक के चक्कर में अंधे हो चुके हैं. तेजस्वी यादव ने पत्रकार राजदेव रंजन यादव के खून के छींटे से रंगे हत्यारे के साथ मंच साझा कर गुंडाराज की झलक फिर से पेश की है. बीजेपी ने आरोप लगाया, “वोटबैंक के लिए ये (RJD) समाज और सिद्धांत सब कुछ गिरवी रख देंगे.
तस्वीर प्रसारित होने के बाद कैफ ने बताया कि वह पिछले दो वर्षों से जमानत पर बाहर है और बच्चों को अपने कैफ क्रिकेट एकेडमी में प्रशिक्षण दे रहा है. उसने बताया कि वह पिछली बार अग्निवीर योजना के विरोध में युवाओं के समर्थन में जेल गया था और जमानत के बाद खेल से नाता जोड़कर अपना जीवन यापन कर रहा है. बताते चलें कि कैफ पर नगर थाना सहित जिले के विभिन्न थानों में रंगदारी, लेबी सहित मारपीट के कई मामले दर्ज हैं और उन सभी मामलों में वह फिलहाल जमानत पर बाहर है. वह मोहम्मद शहाबुद्दीन का सहयोगी रहा है. उसकी हिना शहाब और ओसामा शहाब से भी नजदीकी है. वह पहले युवा राजद से जुड़ा था. लेकिन फिर कुछ दिन राजद में रहने के बाद उसने राजद से नाता तोड़ लिया था और पिछले विधानसभा में उसने रघुनाथपुर से रालोसद के चुनावचिह्न पर चुनाव लड़ा था. इसमें उसे हार मिली थी.
कमेंट