आगामी लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने फिर से दोहराया है कि ममता बनर्जी की पार्टी राज्य की सभी 42 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है.
गौरतलब है कि बीते 24 घंटे के दौरान सूत्रों से यह जानकारी सामने आई थी कि ममता बनर्जी और कांग्रेस के बीच में सीट बंटवारे को लेकर फिर से बातचीत का दौर शुरू हुआ है. इसे कांग्रेस के लिए राहत माना जा रहा था. इसी दौरान, अटकलें लग रही थी कि ममता बनर्जी कांग्रेस को पांच सीटें दे सकती हैं. फिर यह भी दावा किया गया कि TMC सिर्फ 2 सीटें ही कांग्रेस को दे रही है. इन सबके बीच शुक्रवार रात फिर से कांग्रेस को झटका लगा है.
NDTV की रिपोर्ट के अनुसार, तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने कहा है कि कुछ हफ्ते पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था कि TMC राज्य की सभी 42 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है. इसके अलावा, TMC असम और मेघालय की तुरा सीट पर भी उम्मीदवार उतारेगी. इस स्थिति में अब भी कोई बदलाव नहीं आया है. TMC सांसद के इस बयान से साफ है कि तृणमूल कांग्रेस पश्चिम बंगाल में कांग्रेस के साथ गठबंधन करके चुनाव नहीं लड़ेगी और राज्य की सभी 42 सीटों पर उम्मीदवार खड़े करने की तैयारी कर रही है.
पिछले एक-दो दिनों में विपक्षी गठबंधन INDI के लिए कई तरह की सकारात्मक खबरें सामने आ रही थीं. पहले कांग्रेस और समाजवादी पार्टी का यूपी में अलायंस फाइनल हुआ तो दिल्ली, हरियाणा, गुजरात आदि के लिए कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच भी गठबंधन लगभग तय हो गया. ‘आप’ और कांग्रेस के बीच अगले 24 घंटे में गठबंधन का ऐलान किया जा सकता है. उधर, महाराष्ट्र में भी महाविकास अघाड़ी के बीच सीटों का बंटवारा लगभग-लगभग तय हो गया है. ऐसे में भले ही कांग्रेस का कई दलों से गठबंधन फाइनल हो गया है, लेकिन बंगाल में TMC का मैदान में अकेले उतरना कांग्रेस के लिए बड़ा झटका साबित हुआ है.
बंगाल में TMC का सामना BJP से है. पिछले लोकसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस को जहां 22 सीटें मिली थीं तो बीजेपी ने 18 सीटों पर जीत हासिल की थी. हालांकि, वोट प्रतिशत में भी कोई बहुत बड़ा अंतर नहीं था. TMC को 42 प्रतिशत और बीजेपी को 40 प्रतिशत वोट मिले थे. उधर, कांग्रेस पिछले लोकसभा चुनाव में महज दो सीटें ही जीत सकी थी. तो वहीं लेफ्ट का खाता भी नहीं खुला था. लोकसभा चुनाव की घोषणा अगले महीने की जा सकती है. इस समय चुनाव आयोग के अधिकारी विभिन्न राज्यों का दौरा कर रहे हैं और आम चुनाव से संबंधित जानकारियों और तैयारियों का जायजा ले रहे हैं. ऐसे में कहा जा रहा है कि मार्च महीने में चुनाव आयोग आम चुनाव को लेकर घोषणा कर सकता है.
कमेंट