प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को छत्तीसगढ़ के ‘विकसित भारत, विकसित छत्तीसगढ़ संकल्प यात्रा’ कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने 34 हजार 427 करोड़ रुपये की 10 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इसके तहत भिलाई के जंजगिरी में रेलवे के 50 मेगावाट सोलर पॉवर प्लांट को राष्ट्र के नाम पर समर्पित किया. इस मौके पर सीएम विष्णुदेव साय, स्कूल शिक्षा बृजमोहन अग्रवाल, कृषि मंत्री रामविचार नेताम और अन्य नेता मौजूद रहे.
पीएम नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कहा कि आज हम विकसित छत्तीसगढ़ के संकल्प के साथ आपके बीच आए हैं. राज्य के गरीब, किसान, युवा और नारी सशक्तिकरण से विकसित छत्तीसगढ़ का निर्माण होगा. हम छत्तीसगढ़ को सौर ऊर्जा का बड़ा हब बनाना चाहते हैं. आज राजनांदगांव और भिलाई में बहुत बड़े सोलर प्लांट्स का लोकार्पण हुआ है. इससे रात में आसपास के लोगों को बिजली मिलेगी. और इससे हमारा उद्देश्य ये है कि लोगों का बिजली बिल जीरो आए. ये योजना एक करोड़ परिवारों के लिए है. इसमें सरकार घर के छत पर सौर पैनल लगाने के लिए सीधे बैंक खाते में पैसे देगी. इससे 300 यूनिट तक बिजली फ्री मिलेगी.
सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि पीएम की गारंटी पर छत्तीसगढ़ के लोगों ने भरोसा किया. मोदी की गारंटी को पूरा करने का काम राज्य सरकार ने शुरू कर दिया है.
कांग्रेस को साधा निशाना
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस दौरान कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा. मोदी ने कहा कि पीएससी घोटाले की जांच सीबीआइ करेगी. मोदी की गारंटी यानि गारंटी के पूरा होने की गारंटी छत्तीसगढ़ को विकसित होने के लिए जो कुछ भी चाहिए, वो राज्य में पहले भी था और आज भी है, लेकिन आजादी के बाद जिन्होंने लंबे समय से शासन किया, उनकी सोच छोटी थी, वे सिर्फ पांच वर्ष राजनीतिक लाभ लेने के लिए सोचते हैं.
कमेंट