छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में शनिवार को जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें एक नक्सली मारा गया. पुलिस ने बताया कि बुरकलंका जंगल क्षेत्र में डीआरजी जवानों और अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया. बस्तर संभाग में नक्सलियों के खिलाफ लगातार ऑपरेशन चलाए जा रहे है.
इसी कड़ी में डीआरजी के जवान शुक्रवार की रात को ऑपरेशन पर निकले थे. इस दौरान बुर्कलंका इलाके में डीआरजी जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. जिसमें एक नक्सली मारा गया है. मारे गए नक्सली का शव बरामद किया गया है. फिसहाल इलाके में सर्चिंग जारी है. इस घटना की पुष्टि एसपी किरण चव्हाण ने की.
बता दें कि बस्तर संभाग में लगातार नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलाए जा रहे है. इसी को लेकर नक्सली बौखलाए हुए हैं. इस बौखलाहट में वहां के ग्रामीणों को निशाना बना रहे हैं. सुकमा जिले के चिंतागुफा थाना क्षेत्र के कहेर दुलेड़ में नक्सलियों ने दो ग्रामीणों को मौत के घाट उतार दिया. नक्सलियों की पामेड़ एरिया कमेटी ने दोनों ग्रामीणों पर मुखबिरी का आरोप लगाते हुए घटना की जिम्मेदारी ली है.
पुलिस ने बताया है कि इलाके में लगातार सुरक्षा कैंप लगाए जा रहे है, जिससे नक्सलियों का जनाधार कम हो रहा है. यही कारण है कि नक्सली ग्रामिणों को अपना निशाना बना रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार नक्सलियों ने दोनों ग्रामिणों को अगवा कर अपने साथ जंगल ले गए थे, और वहीं धारदार हथियार से दोनों की हत्या कर दी. पुलिस जांच में जुटी हुई है.
कमेंट