आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस के बीच गठबंधन की औपचारिक घोषणा हो गई है. दोनों दलों ने सीटों के बंटवारे की भी जानकारी दी है. लेकिन इसे लेकर अब बगावत के सुर भी सुनाई देने लगे हैं. कांग्रेस के दिग्गज और गांधी परिवार के बेहद करीबी रहे दिवंगत नेता अहमद पटेल की बेटी मुमताज पटेल ने सोशल मीडिया पर साझा पोस्ट में बागी तेवर की झलक दिखाई है. कांग्रेस नेता मुमताज ने लिखा कि हम अहमद पटेल की 45 वर्षों की विरासत को बेकार नहीं जाने देंगे.
मुमताज पटेल ने सोशल मीडिया पर साझा पोस्ट में लिखा है कि हम अपने जिला कैडर से माफी मांगते हैं कि हम भरूच लोकसभा सीट को गठबंधन के तहत नहीं बचा पाए. उन्होंने लिखा कि अहमद पटेल की 45 वर्षों की विरासत को बेकार नहीं जाने देंगे.
Deeply apologize to Our district cadre for not being able to secure the Bharuch Lok Sabha seat in alliance.I share your disappointment.Together, we will regroup to make @INCIndia stronger .We won’t let @ahmedpatel 45 years of Legacy go in vain. #bharuchkibeti
— Mumtaz Patel (@mumtazpatels) February 24, 2024
वहीं, अहमद पटेल के बेटे फैसल पटेल ने भी हाल ही में भरूच सीट आप को देने की चर्चाओं के बीच पार्टी को चेतावनी दी थी कि अगर भरूच सीट आप को दी गई तो वे आप उम्मीदवार को समर्थन नहीं देंगे.
बता दें कि कांग्रेस और आप के बीच गुजरात में गठबंधन की घोषणा हो गई है. गठबंधन के तहत राज्य में कांग्रेस 24 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी, वहीं आम आदमी पार्टी को दो सीटें भरूच और भावनगर दी गई हैं.
कमेंट