उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस भर्ती परीक्षा को रद्द करने का आदेश दिया है. सीएम योगी ने आदेश जारी करते हुए कहा कि यह फैसला युवाओं के हित को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, 6 महीने के भीतर ही पूर्ण शुचिता के साथ परीक्षा आयोजित की जाएगी. आगे उन्होंने कहा कि युवाओं की मेहनत और परीक्षा की शुचिता से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
क्या है पूरा मामला?
राज्य में पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा 17 और 18 फरवरी को आयोजित की गई थी, जिसमें 48 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए थे. कड़ी सुरक्षा और सख्त पहरे के बावजूद भी पेपर लीक होने की खबरें सोशल मीडिया पर सामने आईं. सोशल मीडिया पर पेपर के कुछ स्क्रीनशॉट्स और फोटोज साझा करते हुए यूजर्स ने दावा किया था कि 17 फरवरी को दूसरी शिफ्ट में आयोजित हुई परीक्षा में पेपर लीक हो गया है.
बता दें कि परीक्षा निरस्त करने की मांग को लेकर प्रदेश के कई जिलों के अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया था. आरोप लगाया कि प्रश्न पत्र लीक होने के साथ ही परीक्षा में बड़े पैमाने पर धांधली हुई है. हाल ही में प्रयागराज में सैकड़ों की संख्या में सिपाही भर्ती परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी हाथ में तख्तियां लेकर परीक्षा निरस्त कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था.
कमेंट