राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग (NCST) का कहना है कि पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में जमीन हड़पने और जबरदस्ती यौन उत्पीड़न के आरोपी TMC नेता शेख शाहजहां और उनके सहयोगी गरीब जनजाति परिवारों से जबरन मनरेगा मजदूरी लेते थे और पार्टी के खिलाफ वोट करने के लिए उन्हें प्रताड़ित करते थे.
शिकायतकर्ताओं ने उपाध्यक्ष अनंत नायक के नेतृत्व में राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की तीन सदस्यीय टीम को बताया कि पश्चिम बंगाल पुलिस ने शाहजहां और उसके सहयोगियों को “संरक्षित” किया. जांच टीम दिल्ली वापस आ गई है और रिपोर्ट दाखिल करने की प्रक्रिया में है, जिसे सरकार को भेजा जाएगा.
अनंत नायक ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि पैनल को शाहजहां और उसके सहयोगियों द्वारा जनजाति महिलाओं के यौन उत्पीड़न और जमीन हड़पने की 50 से अधिक शिकायतें मिली हैं. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में नदी तटीय संदेशखाली क्षेत्र, जो कोलकाता से लगभग 100 किलोमीटर दूर, सुंदरबन की सीमा पर स्थित है वह एक महीने से अधिक समय से तृणमूल कांग्रेस नेता शाहजहाँ के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों से उबल रहा है.
अनंत नायक ने कहा कि NCST टीम को पता चला कि शाहजहां गरीब जनजाति लोगों से अपनी मनरेगा की कमाई देने के लिए कहता था और अगर जनजाति लोग अपनी कमाई के पैसे खत्म कर चुके होते तो वो उनसे उधारदाताओं से पैसा उधार लेने और उसे देने के लिए कहता था.
नायक ने कहा कि शिकायतकर्ताओं ने, जिनमें से अधिकांश हिंदू हैं, जांच टीम को बताया कि आरोपी और उसके सहयोगियों ने चुनाव में अन्य पार्टियों को वोट देने वाले लोगों को प्रताड़ित किया. उन्होंने कहा कि पैनल को पता चला कि शाहजहां और उसके सहयोगी स्थानीय महिलाओं को देर रात बैठकों के लिए आने के लिए कहते थे और जो लोग उनकी मांगें नहीं मानते थे, उनके परिवार के सदस्यों को प्रताड़ित करते थे.
NCST के उपाध्यक्ष नायक ने कहा, “अगर पीड़ित पुलिस से संपर्क करते तो वे एफआईआर या शिकायत दर्ज नहीं करते थे, इसके बजाय शिकायतकर्ताओं को शाहजहां के साथ ‘बातचीत’ करने के लिए कहते. पुलिस ने इस मामले में आरोपी का साथ दिया.”
शिकायतों में NCST टीम को यह भी बताया गया कि आरोपी जनजाति परिवारों से अपनी जमीन उसे सौंपने के लिए कहता था और विरोध करने पर खेतों में खारा पानी छोड़ देता था. अनंत नायक ने कहा कि शाहजहां ने कथित तौर पर 10 किलोमीटर से अधिक क्षेत्र में एक हजार से अधिक लोगों की जमीन हड़प ली है.
कमेंट