मुंबई: केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को बिड़ला समूह द्वारा संचालित इंजीनियरिंग संस्थान बिट्स पिलानी के पांचवें परिसर का उद्घाटन किया. इसके साथ ही इस प्रतिष्ठित संस्थान में कानून, प्रबंधन और डिजाइन का पाठ्यक्रम शामिल हो गया है.
सीतारमण ने यहां बिड़ला समूह के इंजीनियरिंग संस्थान बिट्स पिलानी के पांचवें परिसर का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया. इसके बाद वित्त मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि संस्थान ने ‘फॉर्च्यून 500’ में 7,300 मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ), वैश्विक ख्याति के 300 शिक्षाविद और 600 सिविल सेवक दिए हैं. वित्त मंत्री ने कहा कि इसने 6,200 स्टार्टअप भी तैयार किए हैं जबकि इसके ‘इनक्यूबेशन सेंटर’ ने 170 स्टार्टअप को जन्म दिया है, जिनमें से 30 ‘यूनिकॉर्न’ बन गए हैं.
इस अवसर पर समूह के चेयरमैन और संस्थान के कुलाधिपति कुमार मंगलम बिड़ला ने अपने संबोधन में कहा कि महानगर के नजदीक कल्याण क्षेत्र में स्थित 60 एकड़ में फैले 1,600 करोड़ रुपये के इस परिसर की पूरी क्षमता 5 हजार छात्रों की है. बिट्स पिलानी संस्थान का ये नया परिसर इंजीनियरिंग के अपने मुख्य क्षेत्र से हटकर कानून, प्रबंधन और डिजाइन पर केंद्रित है. डिजाइन स्कूल पिछले हफ्ते ही शुरू किया गया है, जबकि कानून और प्रबंधन स्कूल पिछले साल से पवई में अस्थायी परिसर में संचालित थे.
इससे पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मुंबई लोकल ट्रेन में घाटकोपर से कल्याण तक का सफर किया. इस दौरान उन्होंने यात्रियों से बातचीत की. वहीं, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें निर्मला सीतारमण को यात्रियों के सवालों का जवाब देते हुए देखा जा सकता है.
उल्लेखनीय है कि साल 1964 में राजस्थान के मारवाड़ क्षेत्र में बिड़ला परिवार के पैतृक गांव पिलानी में शुरू हुए इस संस्थान के पांच परिसरों जिनमें पिलानी, गोवा, हैदराबाद, दुबई और कल्याण प्रमुख है, इनमें 80 हजार छात्र पढ़ते हैं.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट