Farmers Protest: किसान संगठनों का आंदोलन 29 फरवरी तक टल गया है. लेकिन अभी भी बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी किसान शंभू बॉर्डर पर मौजूद हैं. दूसरी ओर हरियाणा और दिल्ली पुलिस ने कानून-व्यवस्था को बिगड़ने के रोकने के लिए अपनी सीमाओं पर सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी है.
आइए जानते हैं इससे जुड़े सभी अपडेट्स…
2:50 PM- 26 Feb 2024
किसानों ने गाजियाबाद में ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के साथ प्रदर्शन किया
किसानों ने आज गाजियाबाद में दुहाई, मोदीनगर, लोनी, निवाड़ी और भोजपुर में ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के साथ प्रदर्शन किया है. केवल मोदी नगर में हापुर रोड पर जाम है. इसके अलावा किसानों की वजह से पूरे जिले में कोई जाम नहीं है. बताया जा रहा है कि संगठनों के इस मार्च को आम किसानों का साथ नहीं मिला है.
11:50 AM- 26 Feb 2024
शुरू हुआ ट्रैक्टर मार्च
गौतमबुद्ध नगर में यमुना एक्सप्रेसवे के पास किसानों ने शुरू किया ट्रैक्टर मार्च. धीरे-धीरे जुट रही है किसानों की संख्या. बीकेयू ने कर रखा है ट्रैक्टर मार्च का आह्वान.
#WATCH | Gautam Buddh Nagar: Tractor march by farmers near Yamuna Expressway. pic.twitter.com/OjGCVpFg7m
— ANI (@ANI) February 26, 2024
9:30 AM- 24 Feb 2024
खिनौरी और शंभू बॉर्डर पर किसानों का कैंडल मार्च आज
किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि शंभू और खनौरी में मोर्चों का यह 12वां दिन है, कल किसान मजदूर मोर्चा और एसकेएम (गैर-राजनीतिक) ने फैसला किया कि आज शाम को दोनों सीमाओं पर एक कैंडल मार्च निकाला जाएगा. उन्होंने कहा कि इसके बाद 25 फरवरी को हम दोनों सीमाओं पर एक सम्मेलन करेंगे क्योंकि 26 फरवरी को फिर से डब्ल्यूटीओ पर चर्चा होगी.
2:30 PM- 23 Feb 2024
एक और किसान की मौत, दिल का दौरा पड़ने से गई जान
किसान आंदोलन में एक और किसान की जान चली गई है. दिल्ली चलो मार्च के बैनर तले किसानों के प्रदर्शन में होने वाली यह 5वीं मौत है. यह मौत खनौरी बॉर्डर पर हुई है. मृतक की पहचान 62 साल के दर्शन सिंह के रूप में हुई है. वह पंजाब के बठिंडा के अमरगढ़ गांव के रहने वाले थे. 13 फरवरी, 2024 से वह खनौरी बॉर्डर पर रह रहे थे.
किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने दर्शन सिंह की मौत के बारे में समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, “वह खनौरी बॉर्डर पर थे. चौथे शहीद हैं. 62 साल के दर्शन सिंह की शहीदी दिल का दौरा पड़ने से हुई थी. पहले शहीद हुए तीन किसानों को जो मुआवजे की रकम दी गई, उन्हें भी वही दी जाए.”
#WATCH | Patiala, Punjab | Farmer leader Sarwan Singh Pandher speaks on the death of a farmer.
He says, "He was at the Khanauri border and is the fourth martyr of this farmers' agitation. He has been identified as Darshan Singh (62), he died of a heart attack. Compensation… pic.twitter.com/m61OcrZUcL
— ANI (@ANI) February 23, 2024
5:45 PM- 22 Feb 2024
23 फरवरी को काला दिवस मनाएंगे प्रदर्शकारी किसान संगठन, बैठक में लिया गया फैसला
चंडीगढ़ में हुई किसान संगठनों की बैठक में बड़ा फैसला लिया गया है. किसानों ने 23 फरवरी को काला दिवस बनाने का फैसला किया है. इस दिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, हरियाणा के मुख्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर और गृह मंत्री अनिल विज के पुतले फूंके जाएंगे. वहीं, संयुक्त किसान मोर्चा 26 फरवरी को ट्रैक्टर मार्च निकालेगा इस दिन WTO का पुतला भी फूंका जाएगा.
3:45 PM- 22 Feb 2024
भगवंत मान की वजह से पहले ‘सिद्धू मूसेवाला’ और अब शुभकरन की हुई मौत: अकाली दल
शिरोमणि अकाली दल के नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया ने आरोप लगाया है कि खनौरी बार्डर पर हुई शुभकरन सिंह की मौत के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान को जिम्मेदार हैं. उन्होंने कहा कि 13 फरवरी को बार्डर पर जो हालात बने थे, उसी समय इस बात की आशंका थी कि कोई बड़ी घटना हो सकती है.
1:45 PM- 22 Feb 2024
संयुक्त किसान मोर्चा की चंडीगढ़ में बैठक शुरू, मृतक शुभकरण को दी गई श्रद्धांजलि
संयुक्त किसान मोर्चा की चंडीगढ़ में बैठक शुरू हो गई है. बैठक में बड़ी संख्या में किसान नेता मौजूद हैं. बैठक से पहले खन्नौरी में जान गंवा बैठे किसान शुभकरण सिंह को श्रद्धांजलि दी गई.
12:45 PM- 22 Feb 2024
जालंधर-पठानकोट-जम्मू मार्ग में यातायात प्रभावित
गुरुवार को प्रदर्शनकारी किसानों ने बुधवार को अपने एक साथी की मौत के विरोध में धरना किया. नेशनल हाईवे पर लंबी दूरी तक ट्रैफिक जाम दिकाई दिया. लोग आसपास के गांव से होकर गुजर रहे हैं. ग्रामीण क्षेत्र में भी ट्रैफिक व्यवस्था चरमराने की सूचना मिल रही है.
9:39 AM- 22 Feb 2024
खनौरी बॉर्डर पर तीन घंटे सड़क जाम करेंगे प्रदर्शनकारी
प्रदर्शनकारी किसान संगठनों की ओर से खनौरी बॉर्डर पर हुई किसान की मौत के रोष में आज सड़क जाम की घोषणा की है. भारतीय किसान यूनियन कादिया के अध्यक्ष हरमीत सिंह कादियान ने बताया कि दिल्ली कूच के समर्थन में नहीं है मगर किसानों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ व आवाज बुलंद करवा करेंगे.
06:27 PM- 21 Feb 2024
खनौरी बॉर्डर पर उग्र किसानों ने जमकर किया बवाल, हमले में 12 पुलिसकर्मी घायल
खनौरी बॉर्डर पर भी प्रदर्शनकारी किसानों ने जमकर हंगामा काटा है. किसानों ने पराली में मिर्च पाउडर डालकर पुलिस का घेराव करते हुए पथराव किया है. बताया जा रहा है कि किसानों ने गंडासे का इस्तेमाल करते हुए पुलिसकर्मियों पर हमला किया. इसमें करीब 12 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गये हैं.
04:30 PM- 21 Feb 2024
बीकेयू नेता राकेश टिकैत का बयान, कहा-आंदोलन रहेगा जारी
किसानों के विरोध प्रदर्शन पर यूपी के मेरठ में भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) नेता राकेश टिकैत का कहना है कि यह आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि बातचीत से ही समाधान निकल सकता है. टिकैत ने बताया कि एसकेएम (संयुक्त किसान मोर्चा) कल बैठक करेगा और तय करेगा कि क्या करना है.
04:20 PM- 21 Feb 2024
किसान की मौत के दावे को हरियाणा पुलिस ने बताया अफवाह
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने पटियाला प्रशासन के साथ बैठक के बाद कहा हमारे एक साथी की मौत हो गई है. अब उनके इस दावे को हरियाणा पुलिस ने अफवाह बताया है. सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए पुलिस ने कहा कि अभी तक की प्राप्त जानकारी के अनुसार आज किसान आंदोलन में किसी भी किसान की मृत्यु नहीं हुई है. यह मात्र एक अफवाह है. दाता सिंह-खनोरी बॉर्डर पर दो पुलिसकर्मियों तथा एक प्रदर्शनकारी के घायल होने की सूचना है जो उपचाराधीन है.
04:00 PM- 21 Feb 2024
हमारे एक साथी की मौत हुई है: किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल
प्रशासन और किसान संगठनों के साथ बीच पटियाला में बैठक खत्म हो गई है. किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा कि केंद्र सरकार से उन्हें बातचीत का न्योता आया है. उन्होंने कहा कि पटियाला बैठक के दौरान ही पता चला कि खनौरी बॉर्डर पर उनके एक साथी की मृत्यु हो गई है. अब हम देखेंगे कि यह मौत किन स्थितियों में हुई इसके बाद ही तय होगा कि आगे की बातचीत होती है या नहीं. बता दें कि खनौरी बार्डर पर भी हरियाणा पुलिस की ओर से प्रदर्शनकारियों के आगे बढ़ने पर आंसू गैस के गोले चलाए गए हैं.
03:30 PM- 21 Feb 2024
किसान संगठनों को सरकार ने पांचवें दौर की बातचीत का दिया न्योता
किसानों के दिल्ली कूच करने के बीच केंद्र सरकार ने प्रदर्शनकारी किसानों को पांचवें दौर की बातचीत का न्योता दिया है. केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मंडा ने कहा की शांति बनाए रखना जरूरी है.
सरकार चौथे दौर के बाद पांचवें दौर में सभी मुद्दे जैसे की MSP की माँग, crop diversification, पराली का विषय, FIR पर बातचीत के लिए तैयार है।मैं दोबारा किसान नेताओं को चर्चा के लिए आमंत्रित करता हूँ। हमें शांति बनाये रखना जरूरी है।@AHindinews@DDNewsHindi@DDKisanChannel
— Arjun Munda (@MundaArjun) February 21, 2024
10:30 AM- 21 Feb 2024
प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे
शंभू बॉर्डर पर पुलिस ने प्रदर्शनकारी किसानों पर आंसू गैस के गोले दागे हैं. पंजाब-हरियाणा से किसान दिल्ली कूच कर रहे हैं.
10:00 AM- 21 Feb 2024
पंजाब और हरियाणा के बॉर्डरों पर सुरक्षा कड़ी
किसानों को रोकने के लिए भारी सुरक्षा बल को तैनात किया गया है. पंजाब और हरियाणा के बॉर्डरों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. चप्पे-चप्पे पर भारी सुरक्षाकर्मी तैनात हैं. पुलिस ने दिल्ली से सटे गाजीपुर बॉर्डर पर भी सुरक्षा को कड़ा किया.
9:45 AM- 21 Feb 2024
हरियाणा सरकार ने बढ़ाई इंटरनेट पर पाबंदी
हरियाणा सरकार ने किसान आंदोलन को देखते हुए सात जिलों में इंटरनेट सेवा पर पाबंदी 21 फरवरी रात 12 बजे तक के लिए बढ़ा दी है. राज्य सरकार ने 11 फरवरी को अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, जींद, हिसार, फतेहाबाद, सिरसा और डबवाली में मोबाइल इंटरनेट और बल्क एसएमएस भेजने पर प्रतिबंध लगाया था.
9:30 AM- 21 Feb 2024
दिल्ली कूच के लिए तैयार किसान
बड़ी संख्या में युवा शंभू बॉर्डर पहुंच चुके हैं और दिल्ली कूच की तैयारी में जुट गए हैं. अब केवल 11 बजे का इंतजार किया जा रहा है.
9:15 AM- 21 Feb 2024
किसानों द्वारा सरकार के प्रस्ताव को अस्वीकार किए जाने के बाद केंद्रीय कृषि मंत्री का बयान
किसानों द्वारा सरकार की तरफ से कुछ फसलों पर एमएसपी के प्रस्ताव को अस्वीकार किए जाने के बाद अब उस पर केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा है कि हम अच्छा करना चाहते हैं और ऐसा करने के लिए कई राय दी जा सकती हैं क्योंकि हम हमेशा अच्छी राय का स्वागत करते हैं. लेकिन यह कैसे होगा, इसका रास्ता ढूंढना होगा. उन्होंने आगे कहा कि राय सार्थक होगी, बातचीत ही एकमात्र रास्ता है. बातचीत से समाधान जरूर निकलेगा.
8:45 AM- 21 Feb 2024
नियमों के विपरीत भारी मशीनें
पुलिस द्वारा रोकने की कार्यवाही से बचने के लिए किसानों ने नियमों के विपरीत भारी मशीनों को मोडिफाई कर बख्तरबंद जैसा बना दिया है. इन्हें लोहे की छड़ों से कवर कर खिड़की जैसा बनाया गया है ताकी उसके पार देखा जा सके. इसके अतिरिक्त इनको पूरी तरह से सील किया है, ताकि आंसू गैस के गोले गिरने पर किसी तरह से गैस इनके अंदर न पहुंच पाए.
8:14 AM- 21 Feb 2024
किसान संगठनों के दिल्ली कूच को लेकर अलर्ट पर हरियाणा सरकार
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल और गृहमंत्री अनिल विज किसानों के दिल्ली कूच को लेकर अलर्ट हो गए हैं. बीते दिन विधानसभा सत्र के दौरान ही गृह मंत्री अनिल विज ने पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर और गृह सचिव टीवीएसएन प्रसाद के साथ बैठक की थी. जिसके बाद गृह मंत्री ने मुख्यमंत्री मनोहर को पुलिस के द्वारा की जा रही तैयारियों की जानकारी दी.
7:14 PM- 20 Feb 2024
शंभू बॉर्डर पर तैनात हरियाणा पुलिस के ESI की मौत
किसान आंदोलन के दौरान शंभू बॉर्डर पर तैनात एक और पुलिसकर्मी ईएसआई कौशल कुमार की मंगलवार की मौत हो गई. वे 56 वर्ष के थे. ड्यूटी के दौरान अचानक तबीयत खराब होने पर कौशल को अंबाला के सिविल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने उनकी मौत पर शोक व्यक्त करते हुए ईश्वर से उनकी आत्मा की शान्ति की कामना की.
6:25 PM- 20 Feb 2024
22 फरवरी को संयुक्त किसान मोर्चा ने बुलाई बैठक, 100 संगठन लेंगे हिस्सा
22 फरवरी यानी गुरुवार को देश के सबसे बड़े किसान संगठन, संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) अपनी अहम बैठक पंजाब में करेगा. इस बैठक में एसकेएम के साथ जुड़े लगभग 100 संगठन हिस्सा लेंगे. किसान नेता जगतार सिंह बाजवा ने कहा कि किसानों की हालात को देखते हुए 22 फरवरी को चंडीगढ़ में संयुक्त किसान मोर्चा ने बैठक बुलाई है. उन्होंने आगे कहा कि इस बैठक में देशभर के किसान संगठन शामिल होंगे और विचार विमर्श के बाद आंदोलन को लेकर आगे की रणनीति तय की जाएगी.
4:25 PM- 20 Feb 2024
किसान संगठनों ने 5 फसलों पर MSP का प्रस्ताव ठुकराया
शंभू बॉर्डर पर धरना दे रहे पंजाब के किसान बुधवार को दिल्ली रवाना होंगे. जिसके लिए किसान जासीबी और हाईड्रोलिक क्रेन जैसी हैवी मशीनरी लेकर पहुंच गए हैं. किसानों ने यह फैसला केंद्र के साथ हुई मीटिंग के बाद लिया. केंद्र ने कपास, मक्का, मसूर, अरहर और उड़द यानी 5 फसलों पर एमएसपी देने का प्रस्ताव दिया था. किसानों ने यह प्रस्ताव खारिज कर दिया. किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने इसकी जानकारी दी.
4:25 PM- 20 Feb 2024
प्रदर्शनकारी किसानों को हाईकोर्ट की फटकार
किसान आंदोलन पर पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने प्रदर्शनकारियों को फटकार लगाते हुए पूछा कि विरोध प्रदर्शन में ट्रैक्टर ट्रालियों का इस्तेमाल क्यों किया जा रहा है? कोर्ट ने कहा कि यदि किसानों को शांतिपूर्वक प्रदर्शन करना है तो वे अन्य साधनों का उपयोग कर सकते हैं.
3:45 PM- 19 Feb 2024
किसानों की मांगों पर बोले केंद्रीय मंत्री वीके सिंह
किसानों की मांगों को लेकर केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने कहा कि 22 चीजों पर पहले ही MSP लागू है. सभी चीजों पर MSP लागू करने से पहले सोचना पड़ता है. किसान सम्मान निधि और सब्सिडी मिला ली जाए तो रक्षा बजट से ज्यादा पैसा इसमें दिया जाता है.
#WATCH किसान आंदोलन राष्ट्रीय लोक दल की तरफ से नहीं चल रहा है। किसान आंदोलन पंजाब से चल रहा है। 22 चीजों पर MSP पहले से ही लागू है। सभी चीजों पर MSP लागू करने से पहले सोचना पड़ता है…किसान सम्मान निधि और सब्सिडी मिला ली जाए तो रक्षा बजट से ज्यादा पैसा इसमें दिया जाता है:… pic.twitter.com/qOdhz1vQ5L
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 19, 2024
7:45 AM- 19 Feb 2024
MSP पर दालें खरीदने के लिए पांच साल का समझौता
केंद्रीय मंत्रियों और किसान नेताओं के बीच रविवार शाम को चंडीगढ़ में हुई चौथे दौर की बातचीत देर रात समाप्त हुई. जिसके बाद केंद्रीय मंत्री पीषूय गोयल ने बैठक समाप्त होने के बाद कहा कि किसानों के साथ वार्ता सद्भावनापूर्ण माहौल में हुई. उन्होंने कहा, “हमने सहकारी समितियों एनसीसीएफ और नाफेड को एमएसपी पर दालें खरीदने के लिए किसानों के साथ पांच साल का समझौता करने का प्रस्ताव रखा है.”
केंद्र सरकार ने कपास, धान, गेहूं, मसूर, उड़द, मक्का और कपास की फसल पर भी एमएसपी देने का प्रस्ताव पेश किया है. किसान नेता सरकार के प्रस्तावों पर अपने निर्णय के बारे में विचार विमर्श कर सूचित करेंगे.
3:45 PM- 18 Feb 2024
किसान संगठनों और केंद्रीय मंत्रियों की चौथे दौर की बैठक आज शाम 6 बजे
फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी समेत 12 मांगों को लेकर प्रदर्शन करने वाले किसान संगठनों के साथ केंद्रीय मंत्रियों की चौथे दौर की बैठक चंडीगढ़ में रविवार की शाम छह बजे होगी.
11:30 AM- 18 Feb 2024
पंजाब भाजपा प्रधान ने सीएम मान की मध्यस्थता वाली बात पर उठाया सवाल
पंजाब बीजेपी अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने आंदोलनकारी किसानों और केंद्र सरकार के बीच वार्ता में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की मध्यस्थता पर सवाल उठाए है. जाखड़ ने मीडिया से बातचीत के दौरान किसानों को दिल्ली मार्च से रोकने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा की गई सुरक्षा व्यवस्था को सही ठहराते हुए कहा कि किसानों में कुछ उपद्रवी लोग मिलकर हिंसा कर रहे हैं. जाखड़ ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि अगर किसान शांतिपूर्ण हैं तो सरकारें उनके आंदोलन पर इस तरह के प्रतिबंध लगाती.
जाखड़ ने भगवंत मान का नाम लिए बिना कहा कि बातचीत में मध्यस्थता करने वालों के निहित स्वार्थ हैं और उन्हें मुद्दों को सुलझाने में कोई दिलचस्पी नहीं है. उन्होंने कहा कि मध्यस्थों ने खुद सत्ता में आने पर फसलों पर एमएसपी देने का वादा किया था. उन्होंने किसानों को केंद्र सरकार से सीधे बातचीत करने की सलाह भी दी है.
9:05 AM- 18 Feb 2024
चौथे दौर की वार्ता पर सबकी नजर
केंद्र सरकार और किसान नेताओं के बीच आज चौथे दौर की वार्ता होनी है जिस पर सबकी नजर है. सरकार की तरफ से वार्ता में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, पीयूष गोयल और नित्यानंद राय तो वहीं किसानों की तरफ से उनके संगठन के नेता शामिल होंगे.जबकि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी वार्ता में हिस्सा लेंगे.
8:45 AM- 18 Feb 2024
भाजपा नेताओं के घरों के बाहर प्रदर्शन आज भी जारी
सीमाओं पर किलेबंदी के चलते दिल्ली कूच की रणनीति विफल होते देख किसान संगठनों ने शनिवार को आंदोलन के पांचवे दिन भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) ने पंजाब में भाजपा नेताओं के घरों के बाहर धरना-प्रदर्शन किया. ये धरना आज भी चलेगा. इसे देखते हुए पटियाला में कैप्टन के आवास मोती महल के बाहर पुलिस तैनात कर दी गई है.
8:25 AM- 18 Feb 2024
मांग पर अड़े हैं किसान
किसानों के दिल्ली कूच का आज छठा दिन है. पंजाब के किसान संगठन हरियाणा के शंभू और दातासिंह वाला सीमा पर डटे हुए हैं. ऐसे में किसान नेताओं और सरकार के बीच रविवार शाम छह बजे चंडीगढ़ में चौथे दौर की वार्ता होनी है.
6:25 PM- 17 Feb 2024
यह विरोध किसानों और दिल्ली के नागरकों के लिए सही नहीं- गुलाम नबी आजाद
जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम गुलाम नबी आजाद ने किसानों आंदोलन को लेकर कहा, “यह विरोध प्रदर्शन दूसरी बार हो रहा है. मैं सरकार से इसे हमेशा के लिए हल करने का अनुरोध करना चाहूंगा. यह विरोध किसानों और दिल्ली के नागरिकों के लिए सही नहीं है.”
6:15 PM- 17 Feb 2024
दिल्ली बॉर्डर तक एनएच पर ट्रैक्टर ट्राली के साथ रहेंगे किसान- राकेश टिकैत
भारतीय किसान यूनियन के पंचायत में राकेश टिकैत ने कहा कि 21 फरवरी को उत्तर प्रदेश के सभी जिला कलेक्ट्रेट पर किसान ट्रैक्टर ट्राली के साथ प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने कहा, “26 और 27 फरवरी को मुजफ्फरनगर से गाजीपुर बॉर्डर तक ट्रैक्टर ट्राली के साथ किसान हाईवे पर रहेंगे. संयुक्त किसान मोर्चा के साथ देशभर के किसान दिल्ली बॉर्डर तक एनएच पर ट्रैक्टर ट्राली के साथ रहेंगे.
6:00 PM- 17 Feb 2024
तंजावुर रेलवे स्टेशन से 100 किसान गिरफ्तार
विभिन्न किसान संघों के लगभग 100 किसानों को शनिवार को तंजावुर रेलवे स्टेशन पर गिरफ्तार कर लिया गया, जब उन्होंने चोलन एक्सप्रेस के सामने रेल रोको विरोध प्रदर्शन करने की कोशिश की. किसानों का यह समूह किसान आंदोलन के खिलाफ कार्रवाई को लेकर पुलिस का विरोध कर रहा था. न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार अलग-अलग किसान संघों के अध्यक्ष पीआर पांडियन, अय्याकन्नू और सुंदरविमलनाथन ने रेल रोको में भाग लिया था.
1:50 PM- 17 Feb 2024
दिल्ली में महंगी होंगी सब्जियां: सब्जी मंडी व्यापारी
किसानों का प्रदर्शन पांचवें दिन भी जारी है. इसका असर दिल्ली में मिलने वाली सब्जियों के दाम पर देखने को मिल सकता है. गाजीपुर सब्जी मंडी के व्यापारियों का कहना है कि प्रदर्शन की वजह से सप्लाई बाधित हुई है. एक व्यापारी ने बताया कि पंजाब से आने वाले गाजर की कीमतें 15 दिनों में 4 रुपये किलो की दर से बढ़ी हैं. उसका कहना है कि अगर प्रदर्शन जारी रहेगा तो बाकी सब्जियां भी महंगी होंगी.
11:30 AM- 17 Feb 2024
कॉरपोरेट्स को छोड़ किसानों पर ध्यान दे मोदी सरकारः किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने पंजाब-हरियाणा शंभू बॉर्डर पर एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मेरा मानना है कि अगर सरकार गंभीरता से उपभोक्ता और किसानों पर ध्यान केंद्रित करे और कॉरपोरेट्स पर थोड़ा कम ध्यान दे तो इस पूरे मुद्दे को सुलझाया जा सकता है.
10:25 AM- 17 Feb 2024
MSP पर अध्यादेश लाए केंद्र सरकार : किसान नेता सरवन सिंह
पंजाब किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के महासचिव सरवन सिंह पंधेर ने आज कहा कि सरकार अध्यादेश के जरिए एमएसपी पर कानून ला सकती है. एक बार सरकार कानून लाने का फैसला ले ले, तो समाधान निकाला जा सकता है.
#WATCH | Sarwan Singh Pandher, General Secretary of
Punjab Kisan Mazdoor Sangharsh Committee says, "Government can bring a law on MSP through an ordinance…Once the govt takes a decision to bring a law, then a solution can be found." pic.twitter.com/PRukYcySqU— ANI (@ANI) February 17, 2024
9:25 AM- 17 Feb 2024
आंदोलन होगा और भी तेज: SKM
संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने कहा कि आने वाले दिनों में आंदोलन तेज होगा. उन्होंने कहा उनकी पंजाब इकाई 18 फरवरी को जालंधर में एक बैठक करेगी और इसके बाद घटनाक्रम की समीक्षा करने और भविष्य की रणनीति के लिए सुझाव देने के लिए नयी दिल्ली में एनसीसी और आम सभा की बैठकें की जाएंगी.
9:00 AM- 17 Feb 2024
सुरक्षाकर्मियों को उकसाने वाला वीडियो हरियाणा पुलिस ने किया शेयर
पंजाब की सीमा से लगते शंभू बॉर्डर पर शांतिपूर्वक प्रदर्शन करने के आश्वासन के बावजूद प्रदर्शनकारियो द्वारा पुलिसकर्मियों को उकसाने के लगातार किए जा रहे प्रयास। हरियाणा पुलिस की अपील-कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें। @ssk303@cmohry@anilvijminister pic.twitter.com/S7mqKRtk8C
— Haryana Police (@police_haryana) February 16, 2024
8:30 AM- 17 Feb 2024
किसान आंदोलन के दौरान सब इंस्पेक्टर का निधन
हरियाणा के अंबाला में किसान आंदोलन के दौरान शंभू बॉर्डर पर तैनात 52 वर्ष के सब इंस्पेक्टर हीरालाल का निधन हो गया है. खबरों के अनुसार, ड्यूटी के दौरान सब-इंस्पेक्टर हीरालाल की तबीयत अचानक खराब हो गई. उन्हें तत्काल अंबाला सिविल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका.
7:30 AM- 17 Feb 2024
किसानों के आंदोलन से उत्तरी राज्यों को हर रोज 500 करोड़ का नुकसान!
उद्योग मंडल पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (PHDCCI) ने शुक्रवार को कहा कि किसान आंदोलन के लंबा चलने से उत्तरी राज्यों में व्यापार और उद्योग को ‘गंभीर नुकसान’ पहुंच सकता है. उद्योग मंडल का कहना है कि अन्नदाताओं के आंदोलन से रोजगार को भारी नुकसान होने की आशंका है और इससे प्रतिदिन 500 करोड़ रुपये से अधिक का आर्थिक नुकसान होगा.
6:50 PM- 16 Feb 2024
असफल रहा संयुक्त किसान मोर्चा का भारत बंद
दिल्ली-एनसीआर में दुकानें और व्यापारिक-शैक्षणिक संस्थान पूरी तरह खुले रहे और सामान्य कामकाज हुआ. देश के सबसे बड़े राज्यों उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, राजस्थान में भी कहीं बंद का असर दिखाई नहीं पड़ा. इसका बड़ा कारण किसान संगठनों की मांगों को जनता द्वारा उचित नहीं माना गया. यहां तक कि पंजाब और हरियाणा में भी कुछ इलाकों को छोड़कर बंद पूरी तरह से बेअसर रहा.
4:15 PM- 16 Feb 2024
लुधियाना में ट्रेड यूनियनों ने नहीं चलने दीं बसें
लुधियाना में किसानों के समर्थन में आए सेंट्रल ट्रेड यूनियन ने बस स्टैंड पर धरना देकर केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. साथ ही लुधियाना से दूसरे शहर को जाने वाली बसें भी रोक दीं. बसों के पहिए थम जाने से लुधियाना से विभिन्न शहर को जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा.
3:15 PM- 16 Feb 2024
दिल्ली कूच पर आगे तय होगी रणनीति : राकेश टिकैत
किसान नेता और भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने शुक्रवार को संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) द्वारा दिए गए ‘भारत बंद’ की अपील पर आयोजित विरोध प्रदर्शन में भाग लिया. इस दौरान टिकैत ने कहा कि हम फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी, स्वामीनाथन समिति की रिपोर्ट को लागू करने, किसानों की कर्ज माफी आदि मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. यह पूछे जाने पर कि क्या उनकी दिल्ली जाने की कोई योजना है, टिकैत ने कहा, ‘शनिवार को सिसौली (मुजफ्फरनगर) में एक मासिक पंचायत है, उसमें आगे की रणनीति तय की जाएगी.
3:00 PM- 16 Feb 2024
फिरोजपुर में बसों का चक्का जाम
भारत बंद का असर पंजाब के फिरोजपुर में भी दिखा. यहां प्राइवेट और सरकारी बसों के यूनियन की तरफ से बसें नहीं चलाई गईं. यूनियन ने कहा कि किसानों के साथ केंद्र का व्यवहार गलत है. केंद्र को किसानों की मांगे माननी चाहिए. फिरोजपुर में शुक्रवार को दुकानें और पेट्रोल पंप भी बंद रहे.
1:15 PM- 16 Feb 2024
Bharat Bandh: नेशनल हाईवे पर कई जगह यातायात बाधित
संयुक्त किसान मोर्चा और अन्य ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर आज ग्रामीण भारत बंद किया गया है. पंजाब में भी इसका व्यापक असर देखने को मिल रहा है. अमृतसर में अरैय्या, जालंधर में (पीएपी-फिल्लौर), पठानकोट में एनएच-44 (दिल्ली-जम्मू), एनएच-54 (पठानकोट-अमृतसर), एनएच-154 ( पठानकोट-डल्हौजी, चंबा) और गुरदासपुर बब्बरी बाईपास पर किसानों ने धरना देकर यातायात बाधित कर दिया है.
1:00 PM- 16 Feb 2024
शंभू बॉर्डर पर बुजुर्ग किसान की गई जान, पड़ा दिल का दौरा
किसान आंदोलन के बीच पंजाब और हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर किसानों के प्रदर्शन के बीच एक बुजुर्ग किसान की जान चली गई. दिल का दौरा पड़ने के बाद गुरुवार (15 फरवरी, 2024) की रात उन्होंने दम तोड़ दिया था. मृतक अन्नदाता की पहचान 78 साल के ज्ञान सिंह के रूप में हुई है. वह पंजाब में गुरदासपुर के रहने वाले थे. ऐसा बताया गया कि प्रदर्शन के दौरान रात को उन्हें ठंड लग गई थी जिसके बाद उनकी मौत हो गई.
11:45 AM- 16 Feb 2024
आंदोलन में अब तक 400 से ज्यादा किसान घायल: सरवन सिंह पंढेर का दावा
किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने दावा किया है कि आंदोलन में अब तक 400 से ज्यादा किसान घायल हुए हैं. उन्होंने कहा कि हमारे खिलाफ पूरी ताकत का इस्तेमाल हो रहा है. हमने इस मुद्दे को सरकार के सामने उठाया है. हमारे सोशल मीडिया हैंडल्स बंद किए जा रहे हैं. हमें एंटी नेशनल कहा जा रहा है. हमारे 70 यूट्यूब चैनल बंद किए गए हैं. सरकार हमारी आवाज तो बंद करना चाह रही है. हम दिल्ली जाने के फैसले पर कायम हैं.
10:42 AM- 16 Feb 2024
गाजीपुर बॉर्डर पर भारी ट्रैफिक जाम
भारत बंद का असर दिल्ली में भी देखने को मिला है. बंद के चलते गाजीपुर बॉर्डर पर ट्रैफिक जाम हो गया है. यहां यात्रियों को दिल्ली में प्रवेश करने में देरी और ट्रैफिक जाम से जूझना पड़ रहा है.
#WATCH | Traffic snarls continue as commuters face delays and traffic jams entering into Delhi; visuals from Ghazipur border pic.twitter.com/hfJdReL5pe
— ANI (@ANI) February 16, 2024
10:40 AM- 16 Feb 2024
पंजाब के फाजिल्का में भी भारत बंद का असर
पंजाब के फाजिल्का में भारत बंद का असर देखने को मिल रहा है. जो बाजार सुबह 8:30 बजे खुल जाते थे, वह अभी तक नहीं खुले. फाजिल्का बस स्टैंड पर भी सन्नाटा पसरा हुआ है.
10:35 AM- 16 Feb 2024
हम एमएसपी पर कानून चाहते हैं: राकेश टिकैत
किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार डरा धमकाकर किसानों की आवाज दबाना चाहती है. हम एमएसपी पर कानून चाहते हैं. अगर सरकार किसानों की मांगों को नहीं मानती है, तो आंदोलन और बढ़ेगा. टिकैत ने सरकार और उद्योगपतियों के बीच मिलीभगत का आरोप भी लगाया.
10: 21 AM- 16 Feb 2024
शंभू बॉर्डर पर पुलिस और किसानों में झड़प
शंभू बॉर्डर पर पुलिस और किसानों के बीच झड़प की खबर आ रही है. पुलिस ने एक वीडियो जारी किया है. इसमें प्रदर्शनकारी किसान सुरक्षाबलों पर पथराव करते नजर आ रहे हैं. इससे पहले बुधवार को भी शंभू बॉर्डर पर पुलिस और किसानों के बीच झड़प हुई थी. इसके बाद पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे थे. इससे किसानों में अफरा तफरी मच गई थी.
9: 20 AM- 16 Feb 2024
भारत बंद को कांग्रेस का समर्थन
बिहार के सासाराम में किसानों द्वारा भारत बंद के आह्वान पर कांग्रेस महासचिव (संचार) जयराम रमेश ने कहा कि हमने इसका समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि न केवल किसान, बल्कि श्रमिकों की मांगों का भी हम समर्थन करते हैं.
12:21 AM- 16 Feb 2024
संयुक्त किसान मोर्चा का ‘भारत बंद’ आज
किसानों और सरकार के बीच गतिरोध बढ़ता जा रहा है. पंजाब में रेल रोकने और टोल फ्री करने के बाद अब संयुक्त किसान मोर्चा ने भारत बंद का ऐलान किया है. भारत बंद में पंजाब के किसानों के साथ देश की सभी किसान यूनियन जुड़ेंगी. ऐसे में पंजाब से लेकर हरियाणा तक, दिल्ली से लेकर यूपी तक हाईअलर्ट जारी कर दिया गया है. वहीं, केंद्र सरकार और किसान संगठनों के बीच गुरुवार शाम को तीसरे दौर की बातचीत भी फेल हो गई है. पुलिस की तरफ से दिल्ली के सभी बॉर्डर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं. किसान संगठनों से भी कहा जा रहा है कि शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करें.
11:45 PM- 15 Feb 2024
केंद्र और किसानों के बीच तीसरे दौर की बातचीत बेनतीजा
केंद्र सरकार और किसान संगठनों के बीच तीसरे दौर की बातचीत भी फेल हो गई है.
8:29 PM- 15 Feb 2024
किसानों और केंद्रीय मंत्रियों की बैठक हुई शुरु
चंडीगढ़ में किसानों के साथ तीसरे दौर की बातचीत शुरू हो गई है. तीनों केंद्रीय मंत्री के अलावा पंजाब के मुख्यंमत्री इस बैठक में शामिल हुए हैं.
7:51 PM- 15 Feb 2024
हरियाणा के 7 जिलों में 17 फरवरी तक मोबाइल इंटरनेट संस्पेंड
किसानों आंदोलन को लेकर हरियाणा सरकार ने 7 जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं 17 फरवरी तक संस्पेंड कर दिया है. आज चंडीगढ़ में 5 बजे से केंद्रीय मंत्री और किसान नेताओं के बीच मीटिंग होने वाली थी, लेकिन अभी तक मीटिंग नहीं हो पाई है.
Farmers' protest: Haryana govt extends suspension of mobile internet services in 7 districts till February 17
— Press Trust of India (@PTI_News) February 15, 2024
6:29 PM- 15 Feb 2024
किसान कल अपने खेतों में काम न करें- भारत बंद के आह्वान पर राकेश टिकैत
भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) नेता राकेश टिकैत ने 16 फरवरी को किसान यूनियनों की ओर से भारत बंद के आह्वान पर बयान दिया है. उन्होंने कहा, ”हमने ग्रामीण भारत बंद का आह्वान किया है. किसान कल अपने खेतों में जाकर काम न करें. मजदूर भी हड़ताल पर रहेंगे. इससे पता चलेगा कि कितने लोग आंदोलन में हिस्सा ले रहे हैं.”
VIDEO | Here’s what Bhartiya Kisan Union (BKU) leader Rakesh Tikait (@RakeshTikaitBKU) said on the call for ‘Bharat Bandh’ on February 16 by farmer unions.
“We have called for a ‘Gramin Bharat Bandh’. Farmers should not go to their farms and work tomorrow. A new line of thinking… pic.twitter.com/Ur3b9fICCX
— Press Trust of India (@PTI_News) February 15, 2024
4:30 PM- 15 Feb 2024
किसान नेता ने बताया अगले तीन दिनों का प्लान
किसानों के प्रदर्शन पर किसान नेता गुरनाम सिंह चारुनी ने कहा,”आज तीन फैसले लिए गए, पहला ये कि हम कल 3 घंटे के लिए हरियाणा को टोल फ्री रखेंगे, दोपहर 12 बजे से शाम 3 बजे तक. परसों ट्रैक्टर रैली होगी हर तहसील में परेड होंगे. 18 फरवरी को दोपहर 12 बजे से सभी किसान और मजदूर संगठनों की संयुक्त बैठक होगी। उसी बैठक में आगे के फैसले लिए जाएंगे.”
#WATCH | On farmers' protest, farmer leader Gurnam Singh Charuni says, " Three decisions were taken today, first one is, we will keep Haryana toll free for 3 hours tomorrow, from 12pm-3pm…day after tomorrow, there will be a tractor parade in every Tehsil, from 12 pm…on 18th… pic.twitter.com/2Ye0NzMguE
— ANI (@ANI) February 15, 2024
2:05 PM- 15 Feb 2024
हरियाणा सीएम बोले- किसानों का तरीका ठीक नहीं
किसान आंदोलन को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा , “किसानों का तरीका ठीक नहीं, हर किसी को दिल्ली जाने का लोकतांत्रिक अधिकार है.”
1: 45 PM- 15 Feb 2024
रोकी गईं कई ट्रेनें
रोल रोको आंदोलन में शामिल किसानों ने शताब्दी और शान-ए-पंजाब समेत कई ट्रेनों को रोक दिया है.
12: 45 PM- 15 Feb 2024
रेल पेटरी पर बैठे किसान
पंजाब के राजपुरा, पटियाला के प्रदर्शनकारी राजपुरा रेलवे स्टेशन पर रेल पटरियों पर बैठ गए.
#WATCH | Punjab: Protestes from Rajpura, Patiala are sitting on rail tracks and blocking trains at Rajpura Railway Station. pic.twitter.com/5UAxgPw6A0
— ANI (@ANI) February 15, 2024
12:30 PM- 15 Feb 2024
किसानों का रेल रोको आंदोलन जारी
भारतीय किसान यूनियन उगराहां की ओर से ट्रेन रोको आंदोलन के तहत 12 से 4 बजे तक किए जाने वाले प्रदर्शन को अब 12 से 3 बजे तक कर दिया है. राज्य के सचिव व जिला प्रधान शिंगारा सिंह मान ने बताया कि पंजाब के संयुक्त किसान मोर्चा के फैसले के बाद प्रदर्शन का समय एक घंटा कम किया गया है. क्योंकि बाकी सभी जगहों पर भी 12 से 3 बजे तक प्रदर्शन किया जा रहा है.
10:15 AM- 15 Feb 2024
भारतीय किसान संघ ने आंदोलन से किया किनारा
पंजाब के किसानों के दिल्ली कूच को राजनीति से प्रेरित बताते हुए भारतीय किसान संघ ने इससे किनारा कर लिया है, साथ ही, किसानों के प्रति समाज में नकारात्मक भाव पैदा नहीं करने की अपील की है. भारतीय किसान संघ ने स्पष्ट किया कि किसानों के नाम पर हिंसा, अराजकता और राष्ट्रीय संपति का नुकसान होने से समाज में उनके प्रति नकारात्मक भाव जन्म लेगा. इसका खमियाजा संघर्षरत किसानों को चुकाना पड़ता है, इसलिए हिंसक आंदोलन का समर्थन नहीं किया जा सकता.
10:00 AM- 15 Feb 2024
16 तारीख को देशव्यापी आंदोलन- सीताराम येचुरी
सीपीआई (एम) के नेता, सीताराम येचुरी ने प्रदर्शन कर रहे किसानों का समर्थन किया है. उन्होंने कहा, किसानों की मांग को लेकर 16 फरवरी को किसान मोर्चा और ट्रेड यूनियन की और से देशव्यापी आदोलन करेंगे. उन्होंने कहा, सरकार को किसानों की बात माननी चाहिए और जायज मांगों को पूरा करना चाहिए. सरकार को कहना चाहिए कि एमएसपी पर खरीददारी हो. बीजेपी की सरकार किसानों का दमन कर रही है.
9:30 AM- 15 Feb 2024
केंद्र और किसानों के बीच बैठक आज
केंद्र और किसानों के बीच आज बैठक है. केंद्र की ओर से इस बैठक में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, पीयूष गोयल और नित्यानंद राय शामिल होंगे. ये बैठक चंडीगढ़ में होगी. इससे पहले बुधवार को किसानों और सुरक्षाबलों के बीच कई जगहों पर झड़पें भी हुईं. किसान नेताओं ने इस मामले में पीएम मोदी से दखल की अपील की है.
17:00 PM- 14 Feb 2024
सरकार निकाले समाधान, वापस नहीं जाएगा किसान: राकेश टिकैत
किसान आंदोलन में फिर एक बार राकेश टिकैत की एंट्री हो गई है. राकेश टिकैत ने बुधवार को कहा, ‘किसान वापस नहीं जाएगा. किसान बगैर बातचीत और समाधान के वापस नहीं जाएगा. अगर उनसे बातचीत नहीं की जाती है तो वह दिल्ली की तरफ तो जाएगा ही. हमारे लिए दिल्ली दूर नहीं है. हमारी 16 तारीख की कॉल है और सरकार को 16 तारीख तक का समय है की समाधान निकाल ले.
4:30 PM- 14 Feb 2024
पथराव में दो डीएसपी समेत 24 पुलिसकर्मी घायल: डीजीपी शत्रुजीत कपूर
किसानों के विरोध प्रदर्शन पर हरियाणा के डीजीपी शत्रुजीत कपूर कहते हैं कि कल पथराव में दो डीएसपी, लगभग 24 पुलिसकर्मी घायल हो गए. कुछ किसान भी घायल हुए. मैं सभी से कानून-व्यवस्था का पालन करने की अपील करता हूं.
3:30 PM- 14 Feb 2024
केंद्र से बातचीत के दरवाजे खुले हुए हैं: किसान नेता सरवन सिंह पंढेर
किसान मजदूर संघर्ष समिति के महासचिव सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि केंद्र सरकार या तो हमारी मांग मान ले या फिर हमें लोकतांत्रिक ढंग से प्रदर्शन के लिए दिल्ली जाने दें. केंद्र से बातचीत के दरवाजे खुले हुए हैं.
3:30 PM- 14 Feb 2024
कृषि भवन में हो रहा हाई लेवल मीटिंग का आयोजन
किसान आंदोलन के बीच दिल्ली के कृषि भवन में हाई लेवल बैठक का आयोजन किया गया है. इसकी अध्यक्षता कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा कर रहे हैं. इसी के साथ मंत्रालय के कई अधिकारी भी मौजूद हैं.
3:00 PM- 14 Feb 2024
राजस्थान से पंजाब आ रहे किसानों की पुलिस से झड़प
राजस्थान से पंजाब प्रवेश करने की कोशिश करने वाले किसानों को राजस्थान पुलिस ने हिरासत में लिया. राजस्थान पुलिस ने पंजाब राजस्थान सीमा सील की. किसानों की पुलिस के साथ धक्का-मुक्की हुई.
1:40 AM- 14 Feb 2024
15 फरवरी को 4 घंटे के लिए ट्रेनों के चक्का जाम की घोषणा
भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहा ने दिल्ली कूच के दौरान किसानों के साथ हुई घटना को लेकर आक्रोश जताया है. इसके चलते 15 फरवरी को 12 बजे से 4 बजे तक ट्रेनों का चक्का जाम करने की घोषणा की गई है.
11:45 AM • 14 Feb 2024
अंबाला में शुरू हुआ ‘दिल्ली चलो’ मार्च
प्रदर्शनकारी किसानों ने बुधवार सुबह एक बार फिर से ‘दिल्ली चलो’ मार्च की शुरुआत की है. किसानों ने अंबाला के पास शंभू सीमा पर इकट्ठा होकर मार्च की शुरुआत की है. हरियाणा पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे हैं.
11:16 AM- 14 Feb 2024
किसानों से कुछ मुद्दों पर बनी बात: केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने किसान नेता सरवन सिंह पंढेर संग बातचीत की है. उन्होंने इस बातचीत के बाद कहा कि किसानों के मुद्दे पर कुछ बातों पर सहमति बनी है. कुछ बातों पर चर्चा के लिए हम तैयार हैं. उन पर कई विकल्प किसान प्रतिनिधिमंडल भी दे सकता है और हम भी दे सकते हैं. हम एक विकल्प पर आकर उन बातों का समाधान भी ढूंढ सकते हैं. किसानों से हम अपील करते हैं कि वह किसी के बहकावे में नहीं आएं.
11: 10 AM- 14 Feb 2024
शंभू बॉर्डर पर फिर आंसू गैस के गोले छोड़े गए
पुलिस बैरिकेड के पास आ रहे आंदोलनकारी किसानों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े गए.
9: 29 AM- 14 Feb 2024
हरियाणा के सात जिलों में इंटरनेट बैन बढ़ा
हरियाणा सरकार ने किसानों के ‘दिल्ली चलो’ आंदोलन के मद्देनजर सात जिलों में मोबाइल इंटरनेट और एक साथ कई संदेश भेजने की सेवाओं पर निलंबन मंगलवार को दो दिन बढ़ाकर 15 फरवरी तक कर दिया. सरकार ने एक आदेश में कहा कि अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, जींद, हिसार, फतेहाबाद और सिरसा में यह प्रतिबंध लागू रहेगा.
8: 40 AM- 14 Feb 2024
टिकरी बॉर्डर पर ड्रोन से निगरानी
टिकरी बॉर्डर पर किसानों के प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए ड्रोन के जरिए निगरानी की जा रही है. किसानों के प्रदर्शन का आज दूसरा दिन है.
#WATCH | Delhi | Drone visuals show the security arrangements at Tikri Border, in view of the farmers' protest. pic.twitter.com/FJXyQtWbdY
— ANI (@ANI) February 14, 2024
04:30 PM- 13 Feb 2024
MSP पर कांग्रेस का आया बड़ा बयान
किसान आंदोलन के बीच कांग्रेस का ऐलान, खड़गे बोले- देंगे MSP की कानूनी गारंटी
03:50 PM- 13 Feb 2024
जींद बॉर्डर पर हंगामा
शंभू बॉर्डर के बाद अब जींद सीमा पर पंजाब के किसानों की हरियाणा पुलिस से झड़प हुई है. पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और वाटर कैनन का इस्तेमाल किया.
03:46 PM- 13 Feb 2024
हरियाणा-पंजाब के शंभू बॉर्डर पर प्रदर्शनकारी किसानों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया.
#WATCH | Police use water cannons to disperse the protesting farmers at the Haryana-Punjab Shambhu border. pic.twitter.com/TbdXCytCMX
— ANI (@ANI) February 13, 2024
01:46 PM- 13 Feb 2024
केंद्रीय कृषि मंत्री का दावा- उपद्रवियों से दूर रहें किसान, कुछ लोग बिगाड़ रहे माहौल
VIDEO | Here's what Union Minister @MundaArjun said on farmers' 'Delhi Chalo' march.
"I would urge the farmers that a solution could be found only through talks. We are still hopeful and would invite them for a meeting. We have held two rounds of talks and I, along with Union… pic.twitter.com/WqX51wlAvu
— Press Trust of India (@PTI_News) February 13, 2024
1:30 PM- 13 Feb 2024
हरियाणा पंजाब सीमा पर शंभू के पास किसानों की भीड़ बढ़ाती जा रही है. हजारों की संख्या में किसान ट्रैक्टर लेकर बार्डर पर पहुंचे हैं. हरियाणा पुलिस ड्रोन के मध्यम से किसानों पर निगरानी और संख्या का आंकलन कर रही है. इस बीच आंदोलनकारियों ने पथराव किया है. हालात से निपटने के लिए पुलिस ने सुरक्षाबलों ने बीच-बीच में आंसू गैस के गोले भी छोड़े हैं.
#WATCH | Police use tear gas drones at the Haryana-Punjab Shambhu border to disperse protesting farmers. pic.twitter.com/LcyGpDuFbv
— ANI (@ANI) February 13, 2024
12:54 PM- 13 Feb 2024
दिल्ली-एनसीआर वालों को जाम से परेशानी, मिनटों का सफर हुआ घंटों में
प्रदर्शनकारी किसानों को दिल्ली में प्रवेश करने से रोकने के लिए सीमाओं पर किए गए उपायों के कारण मंगलवार सुबह दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में वाहन चालकों को भारी जाम का सामना करना पड़ा. बॉर्डर पर यातायात धीमी गति से चला क्योंकि पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी में किसानों के मार्च के मद्देनजर सिंघू, टिकरी और गाजीपुर सीमाओं पर कई स्तर पर बैरिकेड लगाए थे. यात्रियों को यातायात जाम से जूझना पड़ा और किसानों के प्रवेश को रोकने के लिए दिल्ली को किले में तब्दील कर दिया गया था.
कमेंट