संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) के नेतृत्व में किसानों ने सोमवार 26 फरवरी को उत्तराखंड के भूरा खेड़ी चेकपोस्ट से लेकर दिल्ली से लगने वाले गाजीपुर बॉर्डर तक हाईवे पर ट्रैक्टर रैली निकाली. इस दौरान किसानों ने शंभू बॉर्डर पर डब्ल्यूटीओ (WTO) का 20 फुट ऊंचा पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया. इतना ही नहीं इस ट्रैक्टर रैली के दौरान किसानों ने जमकर आतिशबाजी भी की. किसानों की इस ट्रैक्टर रैली से राजधानी समेत एनसीआर का ट्रैफिक व्यवस्था भी प्रभावित रहा.
केंद्र और हरियाणा सरकार के खिलाफ की नारेबाजी
ट्रैक्टर रैली के माध्यम से विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों के द्वारा बनाए गए पुतले को काफी संख्या में महिलाएं और बच्चे भी देखने पहुंचे थे. इस दौरान किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने डब्ल्यूटीओ (WTO) के खिलाफ बयानबाजी की. WTO के 20 फुट ऊंचे पुतले को आग लगाने के बाद से किसानों ने केंद्र और हरियाणा सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की.
कमेंट