नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कृतज्ञ राष्ट्र की तरफ से स्वातंत्र्यवीर सावरकर की पुण्य स्मृति पर उन्हें याद करते हुए कहा- वीर सावरकर को देश हमेशा याद रखेगा. प्रधानमंत्री मोदी ने आज सुबह अपने एक्स हैंडल पर लिखा, “वीर सावरकर को उनकी पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि. भारत देश की स्वतंत्रता और अखंडता के लिए उनकी वीरता और अटूट समर्पण को हमेशा याद रखेगा. उनका योगदान हमें अपने देश के विकास और समृद्धि के लिए प्रयास करने के लिए प्रेरित करता है.”
Will be inaugurating Bharat Tex 2024 at 10:30 AM today. This forum will showcase India's vibrant textile heritage and innovation. Together, let us weave a brighter future for trade, investment and exports in the important textiles sector. #BharatTex2024https://t.co/O1IJu6kVuA
— Narendra Modi (@narendramodi) February 26, 2024
केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी ने भी स्वातंत्र्यवीर सावरकर की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धापूर्वक याद किया. गृहमंत्री ने अपने एक्स हैंडल पर वीर सावरकर का पुण्य स्मरण करते हुए उन्हें राष्ट्रभक्ति का एक ध्रुवतारा बताया.
28 मई, 1883 को महाराष्ट्र के भगूर में जन्मे विनायक दामोदर सावरकर देश के पहले ऐसे क्रांतिकारी हैं, जिन्हें दो आजन्म कारावास की सजा सुनाई गई. अंदमान की जेल में रखा गया. इसे काला पानी की सजा के तौर पर याद किया जाता है. वीर सावरकर को कोल्हू में बैल की जगह लगाकर कठोर यातनाएं दी गईं. स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद उन्होंने खुद को राजनीति से दूर रखते हुए समाज जागरण और पतितोद्धार के कार्यों में समर्पित कर दिया. उन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन में अंग्रेजों की नींद हराम कर दी थी. अधिवक्ता, क्रांतिकारी, स्वतंत्रता सेनानी, विचारक, लेखक और समाज सुधारक वीर सावरकर का 26 फरवरी, 1966 को निधन हो गया.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट