लोकसभा 2024 का चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है I.N.D.I. अलायंस की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. वहीं इस बीच झारखंड में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, चाईबासा से कांग्रेस की सांसद गीता कोड़ा सोमवार 26 फरवरी को भाजपा में शामिल हो गईं. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी की मौजूदगी में प्रदेश कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई.
इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में सांसद गीता कोड़ा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी तुष्टिकरण की राजनीति करती है. सबको साथ लेकर चलने की बात करने वाली पार्टी में केवल एक परिवार का कब्जा है. उन्होंने कहा कि वे वहां असहज हो रही थीं. वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कार्यशैली से प्रभावित हैं. भाजपा के नेतृत्व में ही विकसित भारत का संकल्प पूरा होगा. साथ ही कहा कि भाजपा से जुड़कर जनहित के काम करती रहेंगी.
वहीं नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने कहा कि कांग्रेस मुक्त भारत का संकल्प पूरा होता जा रहा है. कांग्रेस पार्टी अपने नेताओं का सम्मान नहीं करती. उन्होंने झारखंडी भावनाओं की कद्र नहीं की. केवल गीता कोड़ा ही नहीं, बल्कि कई अन्य दिग्गज नेताओं ने नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प पर भरोसा किया और पार्टी ज्वॉइन की है.
वहीं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि गीता कोड़ा जनता की सेवा करती रही हैं. दो बार विधायक रहीं. वर्ष 2019 में सांसद बनीं. कांग्रेस पार्टी की कार्यकारी अध्यक्ष भी रहीं. उन्होंने कहा कि जिस पार्टी की सरकार राज्य में है, उसे छोड़कर गीता कोड़ा ने भाजपा का दामन थामा. इससे अंदाजा लगाया जा सकता कि वहां काम करना कितना मुश्किल रहा होगा. साथ ही भरोसा जताया कि गीता कोड़ा के आने से पार्टी न केवल कोल्हान, बल्कि पूरे प्रदेश में और मजबूत होगी.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट