पश्चिम बंगाल के हावड़ा में कई मंदिरों में तोड़फोड़ की खबरें सोशल मीडिया पर प्रसारित की जा रही हैं. हावड़ा के बांकरा इलाके में रविवार की रात में उपद्रवियों ने पांच मंदिरों में तोड़फोड़ की है.
बताया जा रहा है कि हावड़ा क्षेत्र में मंदिरों में तोड़फोड़ के बाद विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं.इस बीच पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने ट्वीट कर इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.
उन्होंने अपने द्वीटर पोस्ट में कहा कि हावड़ा के बांकड़ा में उपद्रवियों द्वारा पांच सनातनी मंदिरों में तोड़फोड़ की गई. स्थानीय लोग ने विरोध करते हुए रेलवे को जाम कर दिया है. अधिकारी ने हावड़ा सिटी पुलिस आयुका प्रवीण कुमार त्रिपाठी और पश्चिम बंगाल के डीजीपी से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनकी गिरफ्तारी की मांग की है.
साथ ही उन्होंने क्षेत्र में सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए कदम उठाने को कहा है. उन्होंने पुलिस से कहा कि वह आंदोलनकारियों को सार्वजनिक परिवहन को अवरुद्ध किए बिना अपना उचित विरोध जारी रखने के लिए मनाएं.
बीजेपी नेता ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि सनातनी मंदिरों में तोड़फोड़ करने वाले उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई करने में पश्चिम बंगाल पुलिस की लगातार अनिच्छा ने उन्हें बार-बार सनातनी समुदाय को निशाना बनाने के लिए प्रोत्साहित किया है.
Last night miscreants vandalised 5 Sanatani Temples at Bankra; Howrah.
The locals as a mark of protest are bolckading rail lines.
I am requesting Shri Praveen Kumar Tripathi (IPS); Commissioner of @hwhcitypolice and DGP @WBPolice to arrest the culprits as quickly as possible.… pic.twitter.com/mSyikSIEmS— Suvendu Adhikari (@SuvenduWB) February 26, 2024
कमेंट