पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) की वरिष्ठ नेत्री एवं पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज पंजाब प्रांत की पहली महिला मुख्यमंत्री बन गईं हैं. मरियम नवाज शरीफ को कुल 220 वोट मिले, इसके बाद उन्हें पंजाब प्रांत का मुख्यमंत्री घोषित कर दिया गया.
गौरतलब है कि इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) समर्थित सुन्नी इत्तेहाद काउंसिल के निर्वाचित प्रतिनिधियों के मतदान का बहिष्कार कर दिया था. जिससे मरियम का रास्ता और साफ हो गया.
बता दें पाकिस्तान के इतिहास में यह पहली बार है जब पंजाब प्रांत में किसी महिला को मुख्यमंत्री बनाया गया है. पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज ने पीटीआई-समर्थित सुन्नी इत्तेहाद काउंसिल (एसआईसी) के राणा आफताब को हराकर राजनीतिक रूप से बेहद ताकतवर पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री बन गई हैं.
बता दें, राजनीतिक लिहाज से पाकिस्तान में पंजाब प्रांत बेहद अहम है और इस प्रांत के मुख्यमंत्री को राजनीतिक लिहाज से काफी ताकतवर माना जाता है.
कमेंट