नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर के कई क्षेत्रों में आज सुबह मौसम ने अचानक करवट ली. हल्की बारिश से दिन की शुरुआत हुई. कुछ जगह तेज बूंदें गिरीं. सुबह करीब 9 बजे दिल्ली के अलीपुर, बुराड़ी, रोहिणी, बादली, मॉडल टाउन आदि में भी बरसात होने की संभावना जताई गई है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ की वजह से आज भी पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की संभावना है. जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में बर्फ का गिरना जारी रहेगा. दिल्ली-एनसीआर में आज अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 25 एवं 13 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. दिल्ली-एनसीआर के अलावा पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों में बारिश की उम्मीद है.
विभाग का पूर्वानुमान है कि दो मार्च को भी दिल्ली में हल्की वर्षा होगी. इस वजह से अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है. मार्च के दूसरे सप्ताह से अधिकतम और न्यूनतम तापमान दोनों में इजाफा होगा.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट