उत्तर प्रदेश के संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क का निधन हो गया है. शफीकुर्रहमान बर्क ने 94 साल की उम्र में मंगलवार 27 फरवरी को मुरादाबाद के सिद्ध हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली. शफीकुर्रहमान बर्क काफी समय से बिमार चल रहे थे जिसके वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों का कहना है कि किडनी में इन्फेक्शन की वजह से उनकी जान गई है. शफीकुर्रहमान बर्क के निधन की जानकारी समाजवादी पार्टी के आधिकारिक X अकाउंट से ट्वीट करके दी गई है.
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता, कई बार के सांसद जनाब शफीकुर्रहमान बर्क साहब का इंतकाल, अत्यंत दु:खद।
उनकी आत्मा को शांति दे भगवान।
शोकाकुल परिजनों को यह असीम दु:ख सहने का संबल प्राप्त हो।
भावभीनी श्रद्धांजलि ! pic.twitter.com/94zP5YZ9E9
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) February 27, 2024
चौधरी चरण सिंह के साथ की थी राजनीति की शुरुआत
शफीकुर्रहमान बर्क समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेताओं में से एक माने जाते थे. उनका जन्म 11 जुलाई 1930 को हुआ था. उन्होंने अपने राजनीति करियर की शुरुआत देश के 5वें प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के साथ की थी. इतना ही नहीं मुलायम सिंह यादव के साथ मिलकर समाजवादी पार्टी के गठन में भी उनका बड़ा योगदान माना जाता है. शफीकुर्रहमान बर्क बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के संयोजक भी रह चुके हैं.
कमेंट