प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केरल के तिरुवनंतपुरम में स्थित इसरो के विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर का दौरा किया और इस दौरान उन्होंने ट्राइसोनिक विंड टनल नाम के एक प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया है. इतना ही नहीं पीएम ने इसरो के चीफ एस सोमनाथ (S. Somanath) के साथ गगनयान मिशन (Gaganyaan Mission) का रिव्यू करते हुए इस मिशन के लिए अंतरिक्ष में उड़ान भरने वाले यात्रियों के नाम की भी घोषणा की.
क्या है मिशन गगनयान?
गगनयान मिशन भारत का पहला मानव अंतरिक्ष मिशन है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने साल 2018 में मिशन गगनयान की घोषणा की थी और तभी से इसको लेकर काम हो रहा था. हालांकि, अब ये मिशन लाँच के लिए तैयार है. इस मिशन को साल 2025 में लाँच कर दिया जाएगा. इस मिशन के तहत यात्रियों को 400 किलोमीटर की निम्न कक्षा में ले जाया जाएगा. फिर अंतरिक्ष में 2 से 3 दिन बिताने के बाद से उन्हें सुरक्षित तरीके से हिंद महासागर में समुंद्र के भीतर उतार दिया जाएगा.
ये 4 एस्ट्रोनॉट्स भरेंगे उड़ान
इससो चीफ एस सोमनाथ के साथ गगनयान मिशन का रिव्यू करने के बाद से पीएम ने ऐलान करते हुए बताया कि प्रशांत बालकृष्णन नायर, अंगद प्रताप, अजीत कृष्णन और शुभांशु शुक्ला गगनयान मानव अंतरिक्ष उड़ान मिशन के तहत उड़ान भरेंगे. इतना ही नहीं इसके बाद पीएम मोदी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वो चाहते हैं कि हर कोई इन अंतरिक्ष यात्रियों का अभिनंदन करें.
कमेंट