संशोधित नागरिकता अधिनियम (CAA): लोकसभा 2024 का चुनाव अप्रैल-मई में हो सकता है. चुनाव से पहले गृहमंत्री अमित शाह ने CAA लागू करने का ऐलान किया था. गृहमंत्री ने कहा था कि लोकसभा चुनाव से पहले CAA को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा. वहीं अब खबर आ रही है कि केंद्र की मोदी सरकार मार्च के पहले हफ्ते में CAA को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर सकती है.
मार्च के पहले हफ्ते में जारी हो सकता है नोटिफिकेशन
केंद्र की मोदी सरकार लोकसभा 2024 के चुनाव से पहले हर हाल में CAA को लागू करना चाहती है. गृहमंत्री कई पर अपने बयानों में इस बात की पुष्टि भी कर चुके हैं. वहीं अब संशोधित नागरिकता अधिनियम (CAA) को लेकर मार्च के पहले हफ्ते में केंद्र सरकार नोटिफिकेशन जारी करने की योजना बना रही है.
क्या है CAA कानून?
संशोधित नागरिकता अधिनियम (CAA) के तहत 31 दिसंबर 2014 से पहले पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आकर बसे गैर मुस्लिम धर्म के प्रवासियों को भारतीय नागरिकता देना है.
कमेंट