उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की 10 सीटों पर हुए चुनाव का रिजल्ट जारी हो गया है. इस चुनाव में बीजेपी ने आठ और सपा ने दो सीटों पर जीत दर्ज की है.
राज्यसभा चुनावों को लेकर पिछले कई दिनों से चल रही गहमा-गहमी के बीच आज 3 राज्यों की 15 सीटों पर वोटिंग हुई. ये तीन राज्य हैं उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक. यूपी में सपा को तगड़ा झटका लगा. यहां 7 सपा विधायकों ने बीजेपी के लिए वोटिंग की.
बता दें कि उत्तर प्रदेश की खाली हुईं 10 राज्यसभा सीटों के लिए वोटिंग हुई. बीजेपी ने अपना 8वां उम्मीदवार भी इस चुनाव में उतारा और सपा विधायकों की क्रॉस वोटिंग से उसकी जीत हुई. 10 सीटों के लिए 11 उम्मीदवार मैदान में थे. क्रॉस वोटिंग से सपा का खेल बिगड़ गया और बीजेपी के आठवें उम्मीदवार को जीत मिली.
इससे पहले अन्य राज्यों (कर्नाटक और हिमाचल) के चुनाव नतीजे सामने आए थे. इसमें कर्नाटक की 4 सीटों में से 3 कांग्रेस के खाते में और 1 बीजेपी के खाते में गईं. वहीं हिमाचल की एक सीट पर बीजेपी की जीत हुई.
गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने 15 राज्यों में 56 सीटों के लिए 27 फरवरी को चुनाव की घोषणा की थी. इसमें से 12 राज्यों में भाजपा के 20 उम्मीदवार समेत 41 निर्विरोध चुने गए थे. बाकी के 3 राज्यों की 15 सीटों के लिए आज चुनाव हुए. जिनके नतीजे आए हैं.
कमेंट