कर्नाटक में मंगलवार को राज्यसभा चुनाव के नतीजे घोषित किए गए. इसमें कांग्रेस के तीन उम्मीदवार अजय माकन, नसीर हुसैन और जीसी चंद्रशेखर ने जीत दर्ज की. इस बीच कर्नाटक भाजपा ने मंगलवार देर रात राज्यसभा सांसद नसीर हुसैन के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पार्टी ने हुसैन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है.
भाजपा ने आरोप लगाया है कि सांसद हुसैन के समर्थकों ने उनकी जीत का जश्न मनाते हुए विधानसभा परिसर में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाए. भाजपा एमएलसी एन. रविकुमार और पार्टी विधायक और मुख्य सचेतक दोड्डनगौड़ा पाटिल ने नसीर हुसैन और उनके समर्थकों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.
विधान सभा में 27 फरवरी को हुए राज्यसभा चुनाव के बाद नसीर हुसैन और उनके समर्थक मतगणना स्थल के पास जमा हो गए थे. भाजपा ने आरोप लगाया है कि शाम करीब 7 बजे नसीर हुसैन की जीत की घोषणा करते ही कांग्रेस नेता के कहने पर समर्थकों ने उनकी जय-जयकार करते हुए जोर-जोर से “पाकिस्तान जिंदाबाद” के नारे लगाए.
इस बीच, सांसद नसीर हुसैन ने इस आरोप का खंडन करते हुए कहा है कि उनके समर्थकों ने ‘नसीर हुसैन जिंदाबाद’ का नारा लगाया था, न कि वह जो मीडिया का एक वर्ग दावा कर रहा है. जांच होने दीजिए. आज के समय में टेक्नोलॉजी काफी बेहतर है. यह एक साजिश हो सकती है.
कमेंट