नई दिल्ली, 28 फरवरी: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार 28 फरवरी को तमिलनाडु को बड़ी सौगात दी. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की सूचना भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपने एक्स हैंडल पर साझा की है. साथ ही पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) ने विज्ञप्ति जारी कर कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी है.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तमिलनाडु के थूथुकुडी में 28 फरवरी को सुबह 9:45 बजे एक सार्वजनिक कार्यक्रम में वीओ चिदंबरनार बंदरगाह पर आउटर हार्बर कंटेनर टर्मिनल की आधारशिला रखा. यह कंटेनर टर्मिनल वीओ चिदंबरनार बंदरगाह को पूर्वी तट के लिए एक ट्रांसशिपमेंट हब में बदलने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है. साथ ही कई परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया. भारत के पहले स्वदेशी हरित हाइड्रोजन ईंधन सेल अंतर्देशीय जलमार्ग जहाज का भी शुभारंभ किया. इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने दस राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में 75 प्रकाशस्तंभों में पर्यटक सुविधाएं भी राष्ट्र को समर्पित किया.
इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी 11:15 बजे तमिलनाडु के तिरुनेलवेली में सार्वजनिक सभा को संबोधित करेंगे. पीआईबी के अनुसार प्रधानमंत्री वांची मनियाच्ची-नागरकोइल रेल लाइन के दोहरीकरण की रेल परियोजनाओं का उद्धाटन करेंगे. लगभग 1,477 करोड़ रुपये की लागत से विकसित यह दोहरीकरण परियोजना कन्याकुमारी, नागरकोइल और तिरुनेलवेली से चेन्नई की ओर जाने वाली ट्रेनों के लिए यात्रा के समय को कम करने में मदद करेगी. प्रधानमंत्री तमिलनाडु में लगभग 4,586 करोड़ रुपये की कुल लागत से विकसित चार सड़क परियोजनाओं को भी समर्पित करेंगे.
Speaking at inauguration and foundation stone laying ceremony of various development works in Thoothukudi.https://t.co/xthaafMBuW
— Narendra Modi (@narendramodi) February 28, 2024
साभार- हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट