संदेशखाली के मास्टरमाइंड शाहजहां शेख को गुरुवार (29 फरवरी) सुबह बंगाल पुलिस ने हिरासत में लेकर बशीरहाट अदालत में पेश किया. इस दौरान पुलिस ने कोर्ट से 14 दिन की रिमांड मांगी थी लेकिन कोर्ट ने शाहजहां शेख को 10 दिन का पुलिस रिमांड दिया है. वहीं अब टीएमसी ने संदेशखाली में महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न और जबरन जमीन हड़पने का आरोपी शाहजहां शेख को 6 साल के लिए पार्टी से बैन कर दिया है.
6 साल के लिए टीएमसी ने किया सस्पेंड
संदेशखाली का मास्टरमाइंड टीएम नेता शाहजहां शेख करीब 2 महीने से फरार चल रहा था लेकिन 29 फरवरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जिसके बाद कोर्ट ने 10 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया तो वहीं दूसरी तरफ पार्टी ने शाहजहां शेख को 6 साल के लिए निलंबित कर दिया है. टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन ने कोलकाता में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इसकी जानकारी दी है. उन्होंने कहा, “”तृणमूल ने शाहजहां शेख को 6 साल के लिए पार्टी से निलंबित करने का फैसला किया है”.
#WATCH कोलकाता में तृणमूल नेता डेरेक ओ ब्रायन ने कहा, "तृणमूल ने शेख शाहजहां को 6 साल के लिए पार्टी से निलंबित करने का फैसला किया है।" pic.twitter.com/QT2p5TV0FE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 29, 2024
कमेंट