देश की राजधानी दिल्ली में स्थित जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में बीते गुरुवार की रात लेफ्ट विंग और राइट विंग के छात्रों के बीच मारपीट हुई. JNU के स्कूल ऑफ लैंग्वेज में हुए जनरल बॉडी मीटिंग के बाद से दोनों गुटों के छात्र आपस में भीड़ गए और एक-दूसरे के खिलाफ जमकर लाठी-डंडे चलाए. इस मारपीट में गंभीर रूप से घायल छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
लेफ्ट विंग और राइट विंग के छात्रों के बीच हुई खूनी झड़प के बाद से दोनों गुटों के छात्र एक दूसरे के खिलाफ आरोप लगा रहा है. राइट विंग के छात्र इसे कैंपस में नक्सली हमला बता रहे हैं तो वहीं लेफ्ट विंग के छात्रों ने इसे ABVP का गुंडागर्दी बताया है. गौरतलब है कि लेफ्ट विंग और राइट विंग, दोनों संघों के छात्रों के लंबे संघर्ष के बाद लगभग 4 सालों बाद से कैंपस में छात्र संघ चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो रही है.
19 दिन पहले भी हुई थी हिंसा
बता दें कि जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में छात्र के बीच झड़प का मामला कोई नया नहीं है. यहां से अक्सर ऐसी घटनाएं सामने आती रहती है. बीते 10 फरवरी को भी देर रात छात्रों के बीच हिंसा हुई थी.
क्या होता है जनरल बॉडी मीटिंग
JNU में जब भी चुनाव होता है तो उससे पहले एक जनरल बॉडी मीटिंग कराई जाती है और इस मीटिंग में सभी छात्र संगठनों के प्रतिनिधि हिस्सा लेते हैं. चुनाव से पहले जनरल बॉडी के कम से कम 10 प्रतिशत छात्रों की हस्ताक्षर की जरूरत होती है. जिसके बाद सीएसई का चुनाव होता और फिर जाकर JNU का मेन चुनाव कराया जाता है.
Massive Violence broke out on #JNU campus late night on Friday as members of Left-parties allegedly assaulted students with sticks, repeatedly threw bicycles and thrashed each other over the list of Election Committee members for upcoming students union polls. pic.twitter.com/sFvRd6H7KI
— Amitabh Chaudhary (@MithilaWaala) March 1, 2024
कमेंट