हरियाणा: बीते 25 फरवरी को इंडियन नेशनल लोकदल यानी इनेलो के हरियाणा इकाई के अध्यक्ष नफे सिंह राठी (Nafe Singh Rathee) की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्या की जिम्मेदारी दिल्ली के नजफगढ़ में जन्मे गैंगस्टर कपिल सांगवान (Gangster Kapil Sangwan) ने ली है. कौन है गैंगस्टर कपिल सांगवान जिसने ब्रिटेन में बैठे-बैठे इनेलो अध्यक्ष की हत्या करवा दी आइए जानते हैं.
कौन है गैंगस्टर कपिल सांगवान?
रविवार 25 फरवरी को हुए नफे सिंह राठी (Nafe Singh Rathee) की हत्या ने पूरे देश के लोगों को झकझोर कर रख दिया. इस हत्या की जिम्मेदारी गैंगस्टर कपिल सांगवान (Gangster Kapil Sangwan) ने लिया है. बता दें कि गैंगस्टर कपिल सांगवान का जन्म देश की राजधानी दिल्ली के नजफगढ़ में हुआ था. कथित तौर पर सांगवान के जीजा सुनील उर्फ ‘डॉक्टर’ की हत्या के बाद से उसने अपने बड़े भाई ज्योति प्रकाश उर्फ बाबा के कहने पर जुर्म के दुनिया में कदम रखा था. सांगवान ने अपने जीजा की हत्या का बदला लेने के लिए अपनी टीम बनाई और मंजीत महल के करीबी माने जाने वाले नफे सिंह की हत्या करवा दी.
दिल्ली पुलिस के मोस्ट वांटेड की लिस्ट में शामिल सांगवान
बता दें कि गैंगस्टर कपिल सांगवान (Gangster Kapil Sangwan) के खिलाफ दिल्ली में अपराध से जुड़ी 18 मामले दर्ज हैं. सांगवान दिल्ली पुलिस के मोस्ट वांटेड की लिस्ट में शामिल है. दिल्ली पुलिस ने इसकी गिरफ्तारी पर 2 लाख रुपये का इनाम रखा है. अपराध की दुनिया में कदम रखने से पहले सांगवान होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई करता था. नफे सिंह राठी (Nafe Singh Rathee) की हत्या के बाद से सांगवान ने कथित तौर पर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर जिम्मेदारी ली है. हरियाणा पुलिस ने पोस्ट की पुष्टि करते हुए बताया है कि गैंगस्टर के द्वारा शेयर की गई पोस्ट में राठी और महल के हाथ मिलाने वाली तस्वीर भी शेयर की गई है.
पैरोल पर रिहा होने के बाद भाग गया था ब्रिटेन
गैंगस्टर कपिल सांगवान (Gangster Kapil Sangwan) 29 अप्रैल 2016 को जयपुर में राजस्थान पुलिस के हत्थे चढ़ा था. इस दौरान पुलिस ने गुलशन, सचिन, गजराज, परमजीत और पंकज नाम के उसके 5 साथियों को भी गिरफ्तार किया था. हालांकि, साल 2020 में सांगवान एक महीने के पैरोल पर रिहा किया गया था और दौरान उसने उत्तर प्रदेश के बरेली से बने फर्जी पासपोर्ट की मदद से थाईलैंड और दुबई के रास्ते ब्रिटेन जाकर बस गया था.
कमेंट