भारतीय शेयर मार्केट ने मार्च महीने के पहले दिन में तगड़ा इतिहास रच दिया है. बीएसई सेंसेक्स ने पहली बार 73,000 के आंकड़े को पार कर अब तक का ऑल टाइम हाई रिकॉर्ड बनाया है. सेंसक्स और निफ्टी की शुरुआत बेशक हरे निशान के साथ हुई हो, लेकिन दोपहर तक सेंसक्स और निफ्टी का ग्राफ काफी ऊंचे स्तर पर मजबूती से ट्रेड कर रहा हैं.
जहां एक तरफ बीएसई सेंसक्स ने 1.46 प्रतिशत की उछाल के साथ 73,560 अंक पर पहुंच गई है तो वहीं दूसरी तरफ एनएसई निफ्टी ने 1.44 प्रतिशत तेजी के साथ 22,300 का आंकड़ां पार कर लिया है.
NIFTY-SENSEX ने बनाया अब तक का हाईएस्ट रिकॉर्ड
एनएसई निफ्टी 22,312 के साथ ट्रे़ड कर रहा है. जबकि आज मार्केट की शुरुआत में निफ्टी 22,048 पर था. यह ट्रेड आज तक का सबसे हाई स्तर का है. इसके साथ ही बीएसई सेंसक्स ने भी 73,590 के आंकड़े को छू लिया है.
दिन की शुरुआत में घरेलू शेयर बाजार मजबूती के साथ खुला. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 570.10 अंक यानी 0.79 फीसदी की उछाल के साथ 73,070.40 के स्तर पर खुला है. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 178.75 अंक यानी 0.81 फीसदी की बढ़त के साथ 22,161.55 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
कमेंट