27 फरवरी को कर्नाटक में राज्यसभा के चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार नसीर हुसैन के जीत के बाद से बीजेपी के नेताओं ने आरोप लगाया था कि ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगे है. हालांकि, कांग्रेस ने बीजेपी के आरोपों को खारिज करते हुए उसको झूठा करार दिया था. लेकिन अब इस मामले को लेकर फोरेंसिक रिपोर्ट सामने आई है. जिसमें दावा किया गया है कि कर्नाटक विधानसभा में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगे थे.
क्या है पूरा मामला?
कर्नाटक राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस नेता नसीर हुसैन के जीत के बाद से भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो शेयर कर दावा किया था कि ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाए गए हैं. लेकिन कांग्रेस ने इस बात से इनकार करते हुए बीजेपी पर आरोप लगाए थे कि उन्होंने एडिटेड वीडियो शेयर किया है. हालांकि, अब वीडियो की फोरेंसिक जांच की रिपोर्ट आ गई है जिसमें फोरेंसिक विशेषज्ञों ने खुलासा करते हुए वीडियो को सही बताया है. विशेषज्ञों ने बताया कि वीडियो और ऑडियो दोनों में पाकिस्तान समर्थक नारों की मौजूदगी है फुटेज किसी भी तरह से एडिटेड नहीं है.
जानकारी के लिए बता दें कि इस मामले में शिकायत के बाद से बेंगलुरु पुलिस ने मोहम्मद शफीक नाशीपुडी नाम के एक शख्स को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है.
कमेंट