राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में डॉग बाइट और डॉग अटैक की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही. ताजा मामला शाहदरा जिला के जगतपुरी इलाके का है. जगतपुरी में शुक्रवार रात पिटबुल प्रजाति के कुत्ते ने घर के बाहर खेल रही एक 8 साल की बच्ची पर हमला कर दिया. लोगों ने बच्ची को छुड़ाने की कोशिश की, तो वह आक्रामक हो गया और बच्ची को कई जगह काट लिया. इससे वह लहूलुहान हो गई. इसके बाद बच्ची को अस्पताल ले जा गया. वहां उसका इलाज किया जा रहा है. पुलिस ने पिटबुल के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया.
पीड़ित बच्ची परिवार के साथ जगतपुर में रहती है. शुक्रवार को वह अपने घर के बाहर खेल रही थी. इस दौरान पड़ोसी के कुत्ते ने उसपर हमला कर दिया. तभी कुत्ते का मालिक भी वहां पहुंचा और काफी मशक्कत के बाद बच्ची को कुत्ते के गिरफ्त से छुड़ाया. इस दौरान बच्ची का दांत भी टूट गया. पीड़ित परिवार का कहना है कि पुलिस दखल देकर कुत्ते को यहां से हटाए. स्थानीय लोगों का कहना है कि खतरनाक प्रजाति के कुत्ते नहीं पालने चाहिए.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट