सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और महासचिव जयराम रमेश को नोटिस भेजा है. नितिन गडकरी ने अपने बारे में भ्रम फैलाने वाले वीडियो को लेकर कांग्रेस नेताओं को नोटिस भेज माफी मांगने को कहा है.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, हाल ही में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक मीडिया संस्थान को इंटरव्यू दिया था और उस इंटरव्यू के दौरान की कुछ क्लिप्स को कांग्रेस पार्टी ने अपने आधिकारिक X हैंडल पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था ‘अन्याय का कबूलनाम’. जिसमें नितिन गडकरी कहते हैं कि, “आज गांव, मजदूर और किसान दुखी है. गांव में अच्छी सड़कें नहीं हैं, पीने के लिए शुद्ध पानी नहीं हैं, अच्छे अस्पताल नहीं हैं, अच्छे स्कूल नहीं हैं.”
वहीं गडकरी का कहना है कि कांग्रेस ने इस वीडियो को गलत तरीके से प्रस्तुत किया है और उन्होंने उस वीडियो की पूरी क्लिप्स अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर की है.
यहां देखें नितिन गडकरी के द्वारा शेयर की गई वीडियो-
View this post on Instagram
वीडियो हटाकर नहीं मांगी माफी तो दर्ज कराएंगे केस
कांग्रेस के द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो को जयराम रमेश ने भी रीट्वीट किया था और इसी वजह से नितिन गडकरी ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और महासचिव जयराम रमेश को कानूनी नोटिस भेज उस वीडियो को 24 घंटे के अंदर हटाने और 3 दिन के अंदर लिखित में माफी मांगने की बात कही है. साथ ही नितिन गडकरी के वकील ने कहा है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और महासचिव जयराम रमेश वीडियो को हटाकर माफी नहीं मांगते हैं तो उनके खिलाफ क्रिमिनल और सिविल केस दर्ज करवाने से भी पीछे नहीं हटेंगे.
यहां देखें नोटिस की कापी-
कमेंट